10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से रांची में शुरू होगी राष्ट्रीय पुरातात्विक संगोष्ठी

रांची : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा छह से आठ जनवरी तक रांची में राष्ट्रीय पुरातात्विक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. आड्रे हाउस में होनेवाली उक्त संगोष्ठी में शामिल होने के लिए देश भर के 150 पुरातत्वविदों के अलावा अमेरिका, इंगलैंड और इरान से भी पुरातत्व विशेषज्ञ रांची आये हैं. तीन […]

रांची : पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग द्वारा छह से आठ जनवरी तक रांची में राष्ट्रीय पुरातात्विक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. आड्रे हाउस में होनेवाली उक्त संगोष्ठी में शामिल होने के लिए देश भर के 150 पुरातत्वविदों के अलावा अमेरिका, इंगलैंड और इरान से भी पुरातत्व विशेषज्ञ रांची आये हैं.
तीन दिनों की संगोष्ठी के चार सत्रों में कुल 60 पेपर पढ़े जायेंगे. हर दिन रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा. संगोष्ठी का उदघाटन शुक्रवार को मंत्री अमर बाउरी करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ गुरदीप सिंह, नयी दिल्ली से आये राष्ट्रीय संग्रहालय के विशेषज्ञ डॉ बीआर मनी, आर्कियोलॉजिकल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ केएन दीक्षित समेत अन्य शामिल होंगे. संगोष्ठी में इस्टर्न इंडिया में पुरातत्व के क्षेत्र में आनेवाली समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा होगी.यह जानकारी विभाग द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी गयी. इस अवसर पर कला-संस्कृति निदेशक अनिल कुमार सिंह व पुरातत्वविद हरेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें