उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के जिन लाभुकों के आवेदन पोस्ट ऑफिस में सीआइएफ जेनरेट के लिए लंबित है उन्हें पूरा करें. साथ ही सीडीपीओ को पोस्ट ऑफिस में जाकर अपने चेकलिस्ट मिलान कर लें.
डीसी ने कहा कि जिन लाभुकों को स्वीकृति मिल गयी है, उनकी राशि की निकासी कर लें. स्वामी विवेकानंद नि:शक्त पेंशन योजना के लाभुकों को डीबीटी में आधार सीडिंग में हो रही समस्याओं को कैंप अभियान चलाकर पूरा करने तथा सेविका व सहायिका चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी डीसी ने दिया है. बेड़ो व तमाड़ में सेविका एवं सहायिका रिक्तियां भरे जाने का कार्य लंबित है. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार लाल व सारे सीडीपीओ मौजूद थीं.