21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स में इस माह से शुरू होगा π”प्री-पेड स्मार्ट कार्ड” से इलाज

रांची: रिम्स प्रबंधन अस्पताल में आनेवाले मरीजों को ‘प्री-पेड स्मार्ट कार्ड’ जारी करेगा. यह कार्ड पंजीयन के साथ अस्पताल में होनेवाले सभी प्रकार की जांच के लिए मान्य होगा. रिम्स प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर प्री-पेड स्मार्ट कार्ड जारी करनेवाली एजेंसी से अनुबंध करेगा. उम्मीद है कि यह सेवा इसी महीने शुरू हो जायेगी. सीएमसी […]

रांची: रिम्स प्रबंधन अस्पताल में आनेवाले मरीजों को ‘प्री-पेड स्मार्ट कार्ड’ जारी करेगा. यह कार्ड पंजीयन के साथ अस्पताल में होनेवाले सभी प्रकार की जांच के लिए मान्य होगा. रिम्स प्रबंधन एक सप्ताह के अंदर प्री-पेड स्मार्ट कार्ड जारी करनेवाली एजेंसी से अनुबंध करेगा. उम्मीद है कि यह सेवा इसी महीने शुरू हो जायेगी.
सीएमसी वेल्लोर समेत देश के कई बड़े अस्पतालों में मरीजों को यह सुविधा दी जाती है. मरीज या उनके परिजन इलाज शुरू होने से पहले ही एक निश्चित राशि देकर अस्पताल के काउंटर से प्री-पेड स्मार्ट कार्ड ले सकते हैं. इसके बाद मरीज या उसके परिजनों को पंजीयन और जांच के लिए नगद पैसे नहीं देने पड़ेंगे. मरीज इलाज में खर्च होने के बाद कार्ड जमा करा कर शेष पैसा वापस ले सकता है या कार्ड को आगे की सेवा के लिए अपने पास रख सकता है. कार्ड की वैधता निर्धारित नहीं की जायेगी. रिम्स निदेशक ने इस संबंध मेें अधीक्षक डॉ एसके चौधरी के साथ बैठक की और सेवा को शुरू करने की जिम्मेदारी दी.
डेबिट, क्रेडिट व कैश की सुविधा ही होगी : प्री-पेड स्मार्ट कार्ड के अलावा रिम्स में डेेेबिट, क्रेडिट व कैश की सुविधा भी जारी रहेगा. मरीज के पास यह विकल्प होगा कि वह डेबिट, क्रेडिट के अलावा कैश से किसी से भी भुगतान कर सकता है. ये सेवाएं शुरू हो जाती हैं, तो रिम्स राज्य का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां अत्याधुनिक सुविधाएं मिलने लगेगी.
100 से दो हजार तक के जारी होंगे कार्ड
रिम्स प्रबंधन 100 रुपये से 2,000 रुपये तक का प्री-पेड स्मार्ट कार्ड जारी करेगा. स्मार्ट कार्ड के लिए अलग से एक काउंटर बनाया जायेगा, जहां से 100, 500, 1000 एवं 2000 के कार्ड जारी किये जायेंगे. यह कार्ड शाॅपिंग माॅल में जारी होने वाले कार्ड की तर्ज पर जारी किया जा रहा है. इससे मरीजों के अलावा रिम्स कर्मचारियों को भी फायदा होगा. इससे कर्मचारियों पर मरीजों से कम व अधिक पैसा लिये जाने का आरोप भी नहीं लग पायेंगे.
एक सप्ताह मेें एजेंसी को बुला कर प्रक्रिया को समझ लिया जायेगा. प्री-पेड स्मार्ट कार्ड सेवा इसी माह शुरू कर दिया जायेगा.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें