Advertisement
बेंच-डेस्क बनाने में नहीं हो रहा मापदंड का पालन
रांची : राज्य के 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 26 जनवरी तक बेंच-डेस्क आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके लिए विद्यालयों को राशि भी दे दी गयी. बेंच-डेस्क बनाने का काम शुरू हो गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने बेंच-डेस्क बनाने की गुणवत्ता व मापदंड तय कर दिया है. तय मापदंड […]
रांची : राज्य के 41 हजार प्राथमिक व मध्य विद्यालय में 26 जनवरी तक बेंच-डेस्क आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके लिए विद्यालयों को राशि भी दे दी गयी. बेंच-डेस्क बनाने का काम शुरू हो गया है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने बेंच-डेस्क बनाने की गुणवत्ता व मापदंड तय कर दिया है.
तय मापदंड के अनुरूप ही बेंच-डेस्क बनाने को कहा गया है, पर कई जिलों में इसका अनुपालननहीं किया जा रहा. झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक को इसकी शिकायत मिली. परियोजना निदेशक मुकेश कुमार ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र जारी किया है. निदेशक ने बेंच-डेस्क निर्माण में तय विशिष्टता का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है. सभी जिलों के झारखंड शिक्षा परियोजना के सहायक व कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वे विद्यालय में क्रय किये गये बेंच-डेस्क की जांच करें.
जांच के बाद गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी करने को कहा गया है. बेंच-डेस्क क्रय के उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र भी जमा करने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. राज्य सरकार ने बेंच-डेस्क के लिए 400 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. स्कूलों को 141 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त जारी की जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement