शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है़ अधिकतर स्थानों पर 1-4 ( एक पदाधिकारी चार जवान)की तैनाती की गयी है़ ओरमांझी के जैविक उद्दान, रूक्का डैम, हुंडरू फॉल, मगर प्रजनन केंद्र आदि स्थानों पर 2-8 ( दो पदाधिकारी आठ जवान) तथा जोन्हा व सीता फॉल के समीप 3-12( तीन पदाधिकारी 12 जवान) को तैनात किया गया है़ इतना ही नहीं लाइव जैकेट के बिना बोटिंग और तैराकी करनेवाले को रोकने के लिए भी जवानों को लगाया गया है़ .
ये सभी जवान व पदाधिकारी पूरे दिन सुरक्षा में लगे रहेंगे़ रांची पुलिस का उद्देश्य है कि लोग शांति पूर्व पिकनिक मना सकें और उनके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना न हो़