वहीं, दूसरा सत्र एचइसी मुख्यालय में शुरू होगा. मुख्यालय के चौथे तल्ले में 12 कमरे को सेंटर के लिए चिह्नित किया गया है. श्री घोष ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस देश की पहली संस्था होगी, जहां देश भर की कंपनियों को अद्यतन शोध की जानकारी व प्रशिक्षण दिया जायेगा. सेंटर में 225 सीट होंगी व नौ मॉडल की पढ़ाई व प्रशिक्षण दिया जायेगा.
Advertisement
एचइसी मुख्यालय में शुरू होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
रांची: एचइसी मुख्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. मालूम को कि पूर्व में प्रबंधन ने एचइसी प्रशिक्षण संस्थान (एचटीआइ) में सेंटर खोलने का निर्णय लिया था. नया सत्र वर्ष 2017 (मार्च-अप्रैल) से शुरू होना था, लेकिन आधारभूत संरचना समय पर पूरा नहीं होने के कारण अब प्रथम […]
रांची: एचइसी मुख्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलेगा. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. मालूम को कि पूर्व में प्रबंधन ने एचइसी प्रशिक्षण संस्थान (एचटीआइ) में सेंटर खोलने का निर्णय लिया था. नया सत्र वर्ष 2017 (मार्च-अप्रैल) से शुरू होना था, लेकिन आधारभूत संरचना समय पर पूरा नहीं होने के कारण अब प्रथम सत्र निफ्ट में शुरू होगा. इस बाबत एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने बताया कि निफ्ट प्रबंधन से प्रथम सत्र शुरू करने को लेकर सहमति बन गयी है. निफ्ट में आधारभूत संरचना अच्छी है.
इसमें मेल्टिंग, फोर्जिंग, हिट ट्रिटमेंट, कास्टिंग, वेल्डिंग तकनीक, ग्रियर मैन्यूफैक्चरिंग, पावर प्लांट, स्पेशल फोर्जिंग व नन एनडीटी का कोर्स होगा. सभी कोर्स छह माह के लिए होगा. सेंटर में रूस, आइआइटी खड़गपुर, निफ्ट व एचइसी के अलावा कई विदेशी कंपनियों के विशेषज्ञ अभियंता व वैज्ञानिक प्रशिक्षण देंगे. श्री घोष ने कहा कि सेंटर की स्थापना होने से एचइसी व देश के विभिन्न कंपनियों के अभियंताओं को नयी-नयी तकनीक व शोध की जानकारी मिलेगी. इससे उन्हें विदेश जाकर प्रशिक्षण नहीं लेना होगा. यह कार्यक्रम नेशनल कॉमन इंजीनियरिंग फेसिलिटी के तहत शुरू किया जा रहा है. जिसमें केंद्र सरकार एचइसी को सहयोग कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement