साफ हो गया है कि रातू रोड न्यू चौराहा पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात सिपाही ने कोई गलती नहीं की थी और मेयर ने सिपाही के साथ दुर्व्यवहार किया था. मुख्यमंत्री का काफिला रोकवा दिया गया था. उनकी सुरक्षा का सवाल है. मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ा गया. ड्यूटी पर तैनात सिपाही से दुर्व्यवहार करना और मुख्यमंत्री के काफिले को रोकवाना कानूनन अपराध है. इसलिए ट्रैफिक एसपी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायें. सरकार मेयर और उनके चालक पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि राज्य में यह संदेश जाये कि गलत करनेवाला कोई भी हो, कानून से ऊपर नहीं है.
Advertisement
ट्रैफिक सिपाही ने रातू रोड पोस्ट पर ड्यूटी ज्वाइन की
रांची: मेयर आशा लकड़ा के वाहन को रेड सिग्नल पार करने वाले ट्रैफिक सिपाही संजीव कुमार को ट्रैफिक एसपी ने निलंबन मुक्त कर दिया है. शुक्रवार को संजीव कुमार रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर ड्यूटी पर तैनात हो गये. गौरतलब है कि शनिवार को मेयर की कार को रेड सिग्नल होने के बाद भी […]
रांची: मेयर आशा लकड़ा के वाहन को रेड सिग्नल पार करने वाले ट्रैफिक सिपाही संजीव कुमार को ट्रैफिक एसपी ने निलंबन मुक्त कर दिया है. शुक्रवार को संजीव कुमार रातू रोड न्यू मार्केट चौक पर ड्यूटी पर तैनात हो गये.
गौरतलब है कि शनिवार को मेयर की कार को रेड सिग्नल होने के बाद भी कार पार करने पर रोक दिया था. उसके बाद मेयर ने काफी हंगामा किया था. सीएम का काफिला रोक कर सिपाही पर कार्रवाई करने की मांग की थी. मुख्यमंत्री के आदेश पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन सभी संगठन से उसके निलंबन के खिलाफ आवाज उठने लगे. उसके बाद पूरे मामले की जांच ट्रैफिक डीएसपी ने की. जांच के बाद सिपाही निर्दोष पाया गया. रिपोर्ट सौंपने पर ट्रैफिक एसपी ने सिपाही को निलंबन मुक्त कर दिया.
सिपाही निर्दोष, तो अब मेयर पर कार्रवाई करें सीएम : एसोसिएशन
रांची. झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार व महामंत्री रमेश उरांव ने कहा है कि जांच में सिपाही संजीव कुमार निर्दोष साबित हो गया है. इसलिए हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि वह रांची के मेयर आशा लकड़ा और उनके चालक पर कार्रवाई करें.
साफ हो गया है कि रातू रोड न्यू चौराहा पर ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात सिपाही ने कोई गलती नहीं की थी और मेयर ने सिपाही के साथ दुर्व्यवहार किया था. मुख्यमंत्री का काफिला रोकवा दिया गया था. उनकी सुरक्षा का सवाल है. मुख्यमंत्री का सुरक्षा घेरा तोड़ा गया. ड्यूटी पर तैनात सिपाही से दुर्व्यवहार करना और मुख्यमंत्री के काफिले को रोकवाना कानूनन अपराध है. इसलिए ट्रैफिक एसपी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायें. सरकार मेयर और उनके चालक पर कड़ी कार्रवाई करे, ताकि राज्य में यह संदेश जाये कि गलत करनेवाला कोई भी हो, कानून से ऊपर नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement