9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी : बैंकों में सामान्य रही ग्राहकों की संख्या

रांची : नोटबंदी के अंतिम दिन शुक्रवार को बैंक शाखाओं में नोट एक्सचेंज कराने वाले ग्राहकों की संख्या सामान्य रही. शहर के शाखाओं में औसतन पांच से 10 ग्राहक ही नोट एक्सचेंज कराने पहुंचे. बैंक प्रबंधकों का कहना था कि नोटबंदी के अंतिम दिन उम्मीद थी कि ग्राहकों की संख्या अधिक होगी, लेकिन पिछले एक […]

रांची : नोटबंदी के अंतिम दिन शुक्रवार को बैंक शाखाओं में नोट एक्सचेंज कराने वाले ग्राहकों की संख्या सामान्य रही. शहर के शाखाओं में औसतन पांच से 10 ग्राहक ही नोट एक्सचेंज कराने पहुंचे.
बैंक प्रबंधकों का कहना था कि नोटबंदी के अंतिम दिन उम्मीद थी कि ग्राहकों की संख्या अधिक होगी, लेकिन पिछले एक सप्ताह से ऐसे ग्राहकों की संख्या सामान्य है. कई-कई शाखाओं में एक-एक ग्राहकों ने 15,000-20,000 रुपये के पुराने नोट जमा किये.
अन्य काम कराने पहुंचे थे ग्राहक : सामान्य दिनों की तरह शुक्रवार को भी बैंक अपने निर्धारित समय 10 से 10.30 बजे खुल गये थे. 12 बजे तक किसी शाखा में नोट एक्सचेंज कराने एक ग्राहक, तो किसी शाखा में दो से तीन ग्राहक पहुंचे थे. जबकि, शहर के निजी बैंकों में ऐसे ग्राहकों की संख्या इक्का-दुक्का रही. बैंक में जो ग्राहक पहुंचे भी थे, वे चेक बुक, क्रेडिट व डेबिट कार्ड, पासबुक इंट्री आदि जैसे काम कराने में व्यस्त दिखे. ग्राहकों ने कहा कि आम दिनों की अपेक्षा अन्य काम काफी तेजी से हो रहे हैं. कई काम हाथों-हाथ हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें