प्रस्ताव ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने तैयार किया है़ इसके तहत लॉटरी सिस्टम हर माह रोटेट होगा, ताकि सभी ई-रिक्शा को भी मेन रोड में चलने का मौका मिल सके. प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए डीटीओ के पास भेजा जायेगा़ उन्होंने बताया कि डीटीओ, नगर आयुक्त, ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक के बाद ही संख्या का निर्धारण किया जायेगा़.
Advertisement
लॉटरी सिस्टम से मेन रोड में ई-रिक्शा चलाने की तैयारी
मेन रोड को जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद चल रही है. नगर निगम, जिला पुलिस और यातायात विभाग रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा दुकानदार हर मंगलवार को एक घंटा अपनी दुकानें बंद रख रहे हैं. इसी क्रम में यातायात पुलिस ने मेन रोड में लॉटरी सिस्टम से ई-रिक्शा चलाने […]
मेन रोड को जाम से मुक्ति दिलाने की कवायद चल रही है. नगर निगम, जिला पुलिस और यातायात विभाग रोजाना अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा दुकानदार हर मंगलवार को एक घंटा अपनी दुकानें बंद रख रहे हैं. इसी क्रम में यातायात पुलिस ने मेन रोड में लॉटरी सिस्टम से ई-रिक्शा चलाने की योजना बनायी है. इसका प्रस्ताव डीटीओ को भेज दिया गया है. अनुमोदन के बाद इसे लागू किया जा सकता है.
रांची : मेन रोड में बेतरतीब चलनेवाले ई-रिक्शा के कारण अक्सर जाम लग जाता है. इससे आमलोगों और यहां के व्यापारियों को परेशानी होती है. व्यवसायियों ने कई बार इसकी शिकायत डीटीओ और ट्रैफिक एसपी से भी की है. इसी के आलोक में ट्रैफिक पुलिस ने मेन रोड में लॉटरी के आधार पर सीमित संख्या में ई-रिक्शा चलाने का प्रस्ताव तैयार किया है.
प्रस्ताव ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने तैयार किया है़ इसके तहत लॉटरी सिस्टम हर माह रोटेट होगा, ताकि सभी ई-रिक्शा को भी मेन रोड में चलने का मौका मिल सके. प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए डीटीओ के पास भेजा जायेगा़ उन्होंने बताया कि डीटीओ, नगर आयुक्त, ट्रैफिक एसपी, ट्रैफिक डीएसपी के साथ बैठक के बाद ही संख्या का निर्धारण किया जायेगा़.
ई-रिक्शा का रूट तय किया जायेगा: डीटीओ
डीटीओ नागेंद्र पासवान ने कहा कि ई-रिक्शा के लिए रूट तय किया जायेगा़ उसके लिए ट्रैफिक एसपी, नगर आयुक्त, चैंबर व झारखंड व्यापार विकास मंच के सदस्यों के साथ एक बैठक की जायेगी़ उस बैठक में ई-रिक्शा के लिए आठ से दस रूट तय किये जायेंगे. मेन रोड में ई-रिक्शा के परिचालन के लिए लॉटरी सिस्टम अपनाया जायेगा़ उन्होंने बताया कि वर्तमान में 550 ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हुआ है़ बिना रजिस्ट्रेशन के चलने वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई के लिए ट्रैफिक एसपी से बात की गयी है़
यातायात पुलिस हर हालत में मेन रोड को जाम मुक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है़ं बेतरतीब ढंग से मेन रोड पर चलने वाले ई-रिक्शा पर कार्रवाई की जायेगी़ कार्रवाई शुरू भी कर दी गयी है़ जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के संयुक्त प्रयास से प्रतिदिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है़ मेन रोड काफी हद तक जाम मुक्त हुआ है़
संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement