17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी आैर स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रद्द

रांची: कानपुर खंड में हुई रेल दुर्घटना के कारण बुधवार को रांची से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस व हटिया आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. दोनों ट्रेनों के रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री परेशान हुए. हालांकि, रेलवे की ओर से उनका पैसा रिफंड कर दिया गया. कानपुर में […]

रांची: कानपुर खंड में हुई रेल दुर्घटना के कारण बुधवार को रांची से दिल्ली जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस व हटिया आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. दोनों ट्रेनों के रद्द होने से बड़ी संख्या में यात्री परेशान हुए. हालांकि, रेलवे की ओर से उनका पैसा रिफंड कर दिया गया.

कानपुर में हुई घटना के कारण गुरुवार को दिल्ली से आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस घंटों विलंब से आयेगी. राजधानी एक्सप्रेस 2:15 घंटा व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 3:50 घंटा विलंब से चल रही थी.

इसके अलावा जम्मू-तवी एक्सप्रेस भी घंटों विलंब से रांची आयेगी. वहीं, बुधवार को रांची आनेवाली जम्मू-तवी हटिया एक्सप्रेस 6:40 घंटा विलंब से पहुंची. इसके अलावा झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 7:00 घंटा विलंब से चल रही थी. यात्री गुरुवार को दिल्ली से आनेवाली ट्रेन व रांची से दिल्ली जानेवाली ट्रेन के बारे में पूछताछ कार्यालय अथवा 139 नंबर, रेलवे के वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें