रांची. नोटबंदी से उत्पन्न समस्याओं को लेकर राजद रांची जिला की ओर से बुधवार को राजभवन के समक्ष धरना दिया गया. धरना के बाद पार्टी की ओर से राष्ट्रपति के नाम राज्यपाल द्रौपदी मुरमू को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन के माध्यम से देशभर में किसानों के कृषि कर्ज को माफ करने का आग्रह किया गया. साथ ही नोटबंदी की वजह से जितने लोगों का काम छूट गया है, उन्हें 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने, छोटे कारोबारियों का कर्ज माफ करने, नोटबंदी की वजह से मरने वाले लोगों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आग्रह किया गया.
वक्ताओं ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता की परेशानियां बढ़ी. अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा. सरकार ने नोटबंदी के बहाने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है.