अपनी मांगों को लेकर संघ ने पांच जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मांगों पर निर्णय नहीं होने की स्थिति में निर्धारित तिथि से तीन हजार कर्मचारी पूरी तरह काम बंद कर देंगे. ऐसे में राज्य में ब्लैक आउट की स्थिति हो जायेगी. हड़ताल के लिए कर्मचारियों से सभी एरिया बोर्ड व संचरण प्रक्षेत्र में दौरा कर सदस्यों को संगठित करने का काम किया जा रहा है.
Advertisement
बिजलीकर्मियों ने किया मंत्री सीपी सिंह का घेराव
रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के नेताओं ने रांची से जमशेदपुर जाकर मंत्री सीपी सिंह का घेराव किया. उनको ज्ञापन सौंपा. हालांकि, ऊर्जा मंत्री मुख्यमंत्री स्वयं हैं. परंतु, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में श्री सिंह ऊर्जा से संबंधित बैठकों में शामिल होते रहते हैं, इस वजह से संघ के नेताओं ने […]
रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के नेताओं ने रांची से जमशेदपुर जाकर मंत्री सीपी सिंह का घेराव किया. उनको ज्ञापन सौंपा. हालांकि, ऊर्जा मंत्री मुख्यमंत्री स्वयं हैं. परंतु, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में श्री सिंह ऊर्जा से संबंधित बैठकों में शामिल होते रहते हैं, इस वजह से संघ के नेताओं ने उनके समक्ष प्रदर्शन किया.
जमशेदपुर के आदित्यपुर में चल रहे भाजपा स्थापना दिवस समारोह में ही स्थानीय बिजली कर्मचारियों को लेकर संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में बिजलीकर्मियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. मंत्री द्वारा संघ की चार सूत्री मांगों पर सहमति जताने और मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन देने पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन खत्म किया. मालूम हो कि संघ द्वारा झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के सभी मानव दिवस कर्मचारियों का समायोेजन करने, उनका अवधि विस्तार तत्काल एक वर्ष बढ़ाने, सभी एरिया बोर्ड, संचरण प्रक्षेत्र में निजी एजेंसी बहाली प्रक्रिया रद्द करने समेत अन्य मांगें की जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement