17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में करोड़ों की लागत से बने 30 आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे हो गये बेकार

रांची : रामगढ़ जिले के चार प्रखंडों में बने आंगनबाड़ी केंद्र बेकार पड़े हैं. इन प्रखंडों के 30 गांवों में कुपोषण से निबटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया. इन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का काम 2012-13 से 2014-15 के बीच शुरू किया गया. इनमें से अब भी आठ केंद्रों का निर्माण कार्य […]

रांची : रामगढ़ जिले के चार प्रखंडों में बने आंगनबाड़ी केंद्र बेकार पड़े हैं. इन प्रखंडों के 30 गांवों में कुपोषण से निबटने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया गया. इन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण का काम 2012-13 से 2014-15 के बीच शुरू किया गया. इनमें से अब भी आठ केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. जबकि 22 का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद उसे समाज कल्याण विभाग को हस्तांतरित नहीं किया गया है.

प्रधान महालेखाकार द्वारा रामगढ़ लघु सिंचाई प्रमंडल के ऑडिट के दौरान बेकार पड़े इन आंगनबाड़ी केंद्रों का मामला पकड़ में आया. इस सिलसिल में पीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि समाज कल्याण विभाग ने इन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के लिए पहले 6.13 लाख प्रति इकाई की दर से प्रशासनिक स्वीकृति दी थी.

योजना के दूसरे चरण में इसकी लागत बढ़ा कर 7.13 लाख रुपये प्रति इकाई हो गयी. वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2014-15 की अवधि के जिले के चार प्रखंडों के 30 गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य शुरू हुआ. इसमें से गोला प्रखंड के 16 गांवों, मांडू के पांच, दुलमी के सात और रामगढ़ प्रखंड के दो गांवों में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का काम शुरू हुआ. पर इनमें से अब तक आठ आंगनबाड़ी केंद्रों का काम पूरा नहीं हो सका है. इनमें रामगढ़ प्रखंड के भुताहीबेड़ा, दुलमी प्रखंड के महतो टोला, नया छाहा गांव शामिल हैं. गोला प्रखंड के बनतारा, बड़का जाग, तोपा साय, चौकड़ और हेटगढ़ा गांवों में भी निर्माण कार्य अधूरा है. मांडू प्रखंड के भी तोपा बस्ती में आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है.

रामगढ़ में आंगनबाड़ी निर्माण की स्थिति

वर्ष प्रखंड गांव स्थिति

2012-13 रामगढ़ भुताहीबेड़ा अपूर्ण

2012-13 रामगढ़ सिकनी पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2012-13 गोला सोताई पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2012-13 गोला घोरघोरा पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2012-13 गोला बांदा पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2012-13 गोला कुमारदगा पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2012-13 गोला टोंगा गुटू पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2012-13 गोला कुसुमडीह पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2012-13 गोला केंदूडीह पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2013-14 गोला घोरदिहरिया पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2013-14 गोला रूप बाजार पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2013-14 गोला अपर खखरा पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2013-14 मांडू उखेरबेरा पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2013-14 मांडू बारू घुटू पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2014-15 दुसमी नीचे टोला पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

वर्ष प्रखंड गांव स्थिति

2014-15 दुलमी बीच टोला पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2014-15 दुलमी मुसली टोला पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2014-15 दुलमी पेसरा टांड़ पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2014-15 दुलमी अदिवासी टोला पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2014-15 दुलमी महतो टोला अपूर्ण

2014-15 दुलमी नया छाहा अपूर्ण

2014-15 गोला बनतारा अपूर्ण

2014-15 गोला बड़का जारा अपूर्ण

2014-15 गोला तोपा सारा अपूर्ण

2014-15 गोला चौकड़ अपूर्ण

2014-15 गोला मगनपुर पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2014-15 गोला हेटगढ़ा अपूर्ण

2014-15 मांडू आजाद बस्ती पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

2014-15 मांडू तोपा बस्ती अपूर्ण

2014-15 मांडू आरा डुमरबेड़ा पूर्ण लेकिन अहस्तांतरित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें