14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन व पेयजल स्वच्छता में नहीं होगी ट्रांसफर-पोस्टिंग : मंत्री

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि उनके विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी. प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक होने पर ही पदाधिकारियों या अभियंताओं को इधर-उधर किया जा सकता है. चालू वित्तीय वर्ष का अंत नजदीक है. ऐसे में विभागीय पदाधिकारी व अभियंताओं का स्थानांतरण एवं पदस्थापन करने से […]

रांची : जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा है कि उनके विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी. प्रशासनिक दृष्टिकोण से आवश्यक होने पर ही पदाधिकारियों या अभियंताओं को इधर-उधर किया जा सकता है.
चालू वित्तीय वर्ष का अंत नजदीक है. ऐसे में विभागीय पदाधिकारी व अभियंताओं का स्थानांतरण एवं पदस्थापन करने से कार्य प्रभावित होगा. उन्होंने मनपसंद पदस्थापन की चाह में अनुचित तरीके से दबाव बनानेवाले अभियंताओं को पदस्थापन स्थल नहीं छोड़ने की हिदायत दी है. कहा कि नियमित प्रोन्नति पर विचार किया जा रहा है. प्रोन्नति के साथ ही स्थानांतरण की कार्यवाही की जायेगी.
मंत्री ने कहा कि तय लक्ष्य और बजट खर्च नहीं करनेवाले अभियंताओं पर कार्रवाई की जायेगी. लोगों तक योजना का समुचित लाभ पहुंचाने को लेकर विभाग गंभीर है. कार्यों को पूरा करने में रुचि नहीं लेनेवाले, शिथिलता बरतनेवाले और योजनाओं को प्रक्रिया के पेंच में फंसाने वाले अभियंताओं पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें