रांची : झारखंड लोकसेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में भी सवाल उठने लगे हैं. आयोग ने 18 दिसंबर को आयोजित परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दिया है. लेकिन इस उत्तर कुंजी में ही सवाल उठने लगे हैं. छात्रों ने आरोप लगाया है कि आयोग की ओर से जो उत्तर कुंजी जारी किया गया है उसमें छह सवालों के उत्तर गलत दिया गया है.
हालांकि आयोग ने उत्तर कुंजी जारी करते हुए छात्रों को तीन जनवरी तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है. ज्ञात हो जेपीएससी के पहले पेपर में झारखंड से जुड़े सवाल पूछे गये थे.