Advertisement
कैशलेस हुआ डीटीओ कार्यालय
रांची: रांची का जिला परिवहन कार्यालय (डीटीअो) झारखंड का पहला कैशलेस सरकारी कार्यालय बन गया है. गुरुवार को कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में उपायुक्त मनोज कुमार ने इस कैशलेस अभियान का शुभारंभ किया. दो-चार दिन में यह कार्यालय पूरी तरह से कैशलेस हो जायेगा. इसके बाद किसी भी प्रकार का शुल्क जमा करने […]
रांची: रांची का जिला परिवहन कार्यालय (डीटीअो) झारखंड का पहला कैशलेस सरकारी कार्यालय बन गया है. गुरुवार को कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में उपायुक्त मनोज कुमार ने इस कैशलेस अभियान का शुभारंभ किया.
दो-चार दिन में यह कार्यालय पूरी तरह से कैशलेस हो जायेगा. इसके बाद किसी भी प्रकार का शुल्क जमा करने के लिए लोगों को डीटीओ कार्यालय में आने की जरूरत नहीं होगी. वे नगद की बजाय चेक, ड्रॉफ्ट, नेट बैंकिंग या मोबाइल वॉलेट से घर बैठे ही शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. इस अभियान को परिवहन विभाग फिलहाल प्रयोग के ताैर पर ले रहा है.
,
कहीं से भी अॉनलाइन भुगतान करें
समारोह में उपायुक्त मनोज कुमार ने कहा कि अब डीटीअो कार्यालय के काउंटर पर शुल्क का नगद भुगतान नहीं लिया जायेगा. अॉनलाइन भुगतान कहीं से आैर कभी भी किया जा सकता है. अॉनलाइन भुगतान प्रक्रिया पूरी होने के बाद चालान जेनरेट होगा. सिर्फ कंप्यूटर जनित चालान से ही एसबीआइ बैंक में नगद राशि जमा की जा सकेगी. इसी तरह की व्यवस्था अन्य कार्यालयों में भी शीघ्र की जायेगी.
एसबीआइ ने दी तकनीकी जानकारी
एसबीआइ प्रमंडलीय कार्यालय के मुख्य प्रबंधक केवी सिंह, उप प्रबंधक राजीव कुमार व उप प्रबंधक डीएन साव ने तकनीकी जानकारी दी. अखिलेश कुमार मिश्रा के लर्निंग लाइसेंस की फीस अॉनलाइन प्रक्रिया के तहत जमा की गयी. इसके बाद दर्जनों लोगों ने अपने कार्य का शुल्क अॉनलाइन भुगतान किया. डीटीअो नागेंद्र कुमार पासवान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यालय को कैशलेस करने पर विस्तार से प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement