Advertisement
हरमू नदी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू
रांची: हरमू नदी जीर्णोद्धार के तहत नदी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का निर्माण शुरू हो गया है. इधर, नगर विकास विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में हरमू नदी के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है. इससे पहले पिछले दो वर्षों में हरमू नदी के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके थे. […]
रांची: हरमू नदी जीर्णोद्धार के तहत नदी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का निर्माण शुरू हो गया है. इधर, नगर विकास विभाग ने इस वित्तीय वर्ष में हरमू नदी के लिए 30 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है. इससे पहले पिछले दो वर्षों में हरमू नदी के लिए 45 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके थे. हरमू नदी सौंदर्यीकरण की कुल योजना 85 करोड़ की है.
पहले चरण में हरमू नदी के 10.40 किमी के दायरे में सौंदर्यीकरण किया जाना है. इसके लिए 75 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. गौरतलब है कि पिछले चार माह से सौंदर्यीकरण काम बंद था. विभाग से राशि आवंटन की खबर मिलते ही ईगल इंफ्रा ने दोबारा काम शुरू कर दिया है.
बन रहा है एसटीपी
हरमू नदी सौंदर्यीकरण की मॉनटरिंग झारखंड अरबन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड(जुडको) कर रही है. बताया गया कि कुल नौ एसटीपी बनने है, जिसमें एसटीपी एक का काम हरमू मुक्ति धाम के सामने होना है. जबकि, फल मंडी हरमू के पास एसटीपी दो पर काम शुरू कर दिया गया है. वहीं, रेडिसन ब्लू के समीप एसटीपी तीन व चार पर काम चल रहा है. अमरावती कॉलोनी में एसटीपी पांच व छह के लिए काम आरंभ किया जा रहा है. एसटीपी सात एवं आठ शिवमंदिर चुटिया के पास बनना है. नौवां एसटीपी हरमू व स्वर्णरेखा नदी के मुहाने पर किया जाना है.
पेड़ और ट्री गार्ड चोरी
करम चौक और विद्यानगर के आसपास हरमू नदी सौंदर्यीकरण के नाम पर लगाये गये पेड़ व ट्री गार्ड चोरी हो गये हैं. आज एक भी पेड़ वहां नहीं है. नदी के किनारे बनाये गये पाथ-वे व गार्डवाल टूटने लगा है. नदी को पुनर्जीवित करने के क्रम में जहां-जहां अतिक्रमण मुक्त कराया गया था, वहां अब दोबारा अतिक्रमण होने लगा है. नदी में मिट्टी के ढेर, प्लास्टिक व कूड़े के ढेर पड़े हैं. हरमू नदी में गंगानगर से करम चौक तक नदी के दोनों ओर गेवियन वाल व किनारे पर जियोमैट लगाकर हरी-हरी घास लगायी गयी थी, जो अब पूरी तरह सूख गयी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement