रांची़: बिरसा कृषि विवि अंतर्गत वेटनरी कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर डॉ कलीमुद्दीन को निलंबित कर दिया गया है. विवि के कुलपति सह कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बुधवार को प्रो कलीमुद्दीन को निलंबित कर दिया. मालूम हो कि वेटनरी कॉलेज की एक छात्रा ने प्रोफेसर पर छेड़खानी का मामला कांके थाना में भी दर्ज कराया था.
साथ ही कुलपति व डीन को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गयी थी. कुलपति ने विवि के महिला शिकायत निवारण कोषांग की अध्यक्ष डॉ रेखा सिन्हा से मामले की जांच करायी. कोषांग ने जांचोपरांत कुलपति को दी गयी अपनी रिपोर्ट में प्रो कलीमुद्दीन को दोषी माना है. रिपोर्ट के बाद कुलपति ने उन्हें निलंबित कर दिया.
प्रो कलीमुद्दीन ने लगायी न्याय की गुहार : वेटनरी कॉलेज के प्रो कलीमुद्दीन ने डीजीपी, एसएसपी व ग्रामीण एसपी, कांके थाना सहित विवि के निदेशक प्रशासन सरिता दास को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगायी है. इसमें कहा है कि उनके विरुद्ध साजिश रची गयी है. इसमें विवि के आलाधिकारी शामिल हैं. वे कुछ समय पूर्व टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. उस समय उन्होंने सेवानिवृत्ति उम्रसीमा 65 की जगह 60 वर्ष ही करने को लेकर आंदोलन किया था. जिससे कुछ शिक्षक नाराज थे. उन्होंने कहा है कि कुछ दिन पूर्व कॉलेज के कुछ छात्र-छात्राएं उनके पास आये थे और परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक देने का दबाव बना रहे थे. 17 दिसंबर को अपनी परीक्षा ड्यूटी समाप्त कर मैं अपने कक्ष में बैठा था. उसी समय छात्रा ने आकर उत्तरपुस्तिका दिखाने की बात कही थी. जिस पर उन्होंने असमर्थता जाहिर की थी.