21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलौंग में 29 महिलाओं काे गैस कनेक्शन

रांची: राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने मंगलवार को आदर्श ग्राम महिलौंग में उज्जवला योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत कमजोर तबके की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हा का वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन भी शामिल हुए. प्रथम चरण में 29 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया […]

रांची: राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार ने मंगलवार को आदर्श ग्राम महिलौंग में उज्जवला योजना की शुरुआत की. इस योजना के तहत कमजोर तबके की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन और चूल्हा का वितरण किया जा रहा है.

कार्यक्रम में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन भी शामिल हुए. प्रथम चरण में 29 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. सांसद महेश पोद्दार ने उज्जवला योजना को जनहित के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसका समुचित लाभ उठाने का सुझाव दिया. उन्होंने जमीन संबंधी दस्तावेजों में सुधार संबंधी कार्य के लिए भी ग्रामीणों को अंचल कार्यालय से प्रिंट आउट लेने का सुझाव दिया, ताकि गड़बडियों को ठीक किया जा सके. विधायक राम कुमार ने सांसद के प्रयासों की सराहना की.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी उज्जवला योजना को पूर्णत: सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लाभुकों तक मुफ्त गैस कनेक्शन देने की पहल की है.
मौके पर झारखंड फाउंडेशन के निदेशक डॉ विष्णु राजगढ़िया, इंडियन ऑयल के जिला नोडल पदाधिकारी हरीश दीपक, मुखिया सुजाता मिंज, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र महतो, टाटीसिलवे इंडेन के प्रोपराइटर अमित सिंह ने भी विचार रखे. 21 दिसंबर को सांसद आदर्श ग्राम बाजपुर में गैस का वितरण किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें