कार्यक्रम में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन भी शामिल हुए. प्रथम चरण में 29 महिलाओं को गैस कनेक्शन दिया गया. सांसद महेश पोद्दार ने उज्जवला योजना को जनहित के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए इसका समुचित लाभ उठाने का सुझाव दिया. उन्होंने जमीन संबंधी दस्तावेजों में सुधार संबंधी कार्य के लिए भी ग्रामीणों को अंचल कार्यालय से प्रिंट आउट लेने का सुझाव दिया, ताकि गड़बडियों को ठीक किया जा सके. विधायक राम कुमार ने सांसद के प्रयासों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गयी उज्जवला योजना को पूर्णत: सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लाभुकों तक मुफ्त गैस कनेक्शन देने की पहल की है.