9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्डियोलाॅजी विंग में आयेंगे चार वेंटिलेटर

रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में चार वेंटिलेटर लगाये जायेंगे. विभाग ने अस्पताल प्रबंधन से चार वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. विभाग के अनुसार कई बार गंभीर मरीज वार्ड में भरती होते हैं, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए वेंटिलेटर […]

रांची : रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में चार वेंटिलेटर लगाये जायेंगे. विभाग ने अस्पताल प्रबंधन से चार वेंटिलेटर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. विभाग के अनुसार कई बार गंभीर मरीज वार्ड में भरती होते हैं, जिन्हें वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत पड़ती है. ऐसी स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए वेंटिलेटर प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराये जाने चाहिए.

उम्मीद है कि रिम्स प्रबंधन नये साल की शुरुआत में ही कार्डियोलॉजी विभाग को वेंटिलेटर उपलब्ध करा देगा. जब कार्डियोलॉजी विभाग शुरू हुआ था, उस वक्त यहां चार वेंटिलेटर थे. लेकिन शिफ्टिंग के बाद ये मशीनें नहीं मिल रही हैं. ऐसे में मरीजों के हित को ध्यान में रखते हुए विभाग ने चार नये वेंटिलेटर मंगाये हैं. हालांकि, विभाग का कहना है कि पुरानी मशीनें वहीं रखी गयी हैं.

ट्राॅली भी मांगी गयी
कार्डियोलॉजी विभाग ने प्रबंधन से ट्रॉली मांगी है, जिससे व्हील चेयर पर बैठने में असमर्थ मरीज को ट्रॉली में रख कर वार्ड एवं आइसीयू में शिफ्ट किया जाये. विभाग ने ट्रॉली की मांग इसलिए की है, क्योंकि एक मरीज व्हील चेयर पर ले जाते समय गिर गया था.
……………….
गंभीर हृदय रोगियों को कई बार वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ता है, इसलिए मशीन जरूरी है. चार वेंटिलेटर की मांग की गयी है. ट्रॉली की भी मांग की गयी है, जिससे मरीजों को परेशानी नहीं हो.
डॉ प्रकाश कुमार, प्रभारी इंचार्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें