Advertisement
निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण, मिलीं खामियां
रांची: मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को कोकर स्थित डिस्टिलरी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने यहां बनायी जा रही नाली और कृत्रिम तालाब का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान उन्हें कई स्तर पर खामियां मिलीं, जिसपर उन्होंने एजेंसी ग्रीन इंडिया के प्रतिनिधियों को फटकार लगायी. मेयर ने कहा कि सौंदर्यीकरण के […]
रांची: मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को कोकर स्थित डिस्टिलरी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने यहां बनायी जा रही नाली और कृत्रिम तालाब का बारीकी से मुआयना किया. इस दौरान उन्हें कई स्तर पर खामियां मिलीं, जिसपर उन्होंने एजेंसी ग्रीन इंडिया के प्रतिनिधियों को फटकार लगायी. मेयर ने कहा कि सौंदर्यीकरण के काम में कहीं से भी गुणवत्ता नहीं दिख रही है. तालाब के घाट में जो ईंटें लगायी गयी हैं, वे अभी से ही टूटने लगी हैं.
नाली में लगायी गयी छड़ और जाली की गुणवत्ता सही नहीं है. हालत यह है कि अभी से ही छड़ें मुड़ जा रही हैं. इसके अलावा जाली में भी जंग लगने लगा है. मेयर ने निर्देश दिया कि जितनी जल्दी हो सके छड़ाें और जालियों को बदल दिया जाये. निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता प्रमोद भट्ट आदि उपस्थित थे. मेयर ने संवेदक को निर्देश दिया कि हर हाल में फरवरी 2017 तक तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा कर इसे निगम को हैंडओवर करें.
नोटिस जारी करने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान मेयर ने अभियंताओं से पूछा कि कोई व्यक्ति आखिर तालाब से इतना सटाकर भवन कैसे बना रहा है? निगम के अभियंता आखिर क्या करते हैं? मेयर ने अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे तालाब की चहारदीवारी से सटे भवनों के मालिकों को नोटिस जारी करें. साथ ही देखें कि कहीं उन्होंने अपने भवन का निर्माण ओपेन स्पेस में तो नहीं कर दिया है. ज्ञात हो कि मेयर ने आठ माह पहले भी इस तालाब का निरीक्षण किया था. उस समय तालाब की चहारदीवारी से सटे जमीन पर मकानों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था. जिस पर मेयर ने रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन निगम के अभियंताओं ने इस पर रोक नहीं लगायी. आज उसी जमीन पर पक्के मकान बन कर खड़े हो गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement