इससे पहले श्री पांडेय ने 19 दिसंबर को हेरहंज थाना क्षेत्र कसमार गांव में टीपीसी के उग्रवादियों एवं सीआरपीएफ के बीच हुई मुठभेड़ में शामिल जवानों से मिले और उनकी हौसला अफजाई की. गौरतलब है कि मुठभेड़ के दौरान दो उग्रवादियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये थे. डीजीपी ने कहा कि जवानों का मनोबल ऊंचा है और वे क्षेत्र से उग्रवाद एवं नक्सलवाद का सफाया करने के लिए कृतसंकल्पित हैं.
उन्होंने जवानों से कहा कि अगली बार जब मुठभेड़ हो, तो वे एक-एक कर नक्सलियों को मार गिरायें. डीजीपी ने हेरहंज मुठभेड़ में बरामद हथियारों का मुआयना किया. बरामद एके-47 राइफल को छतीसगढ़ पुलिस से लूटे जाने का दावा पुलिस ने किया है. डीजीपी ने जिले के आला अधिकारियों के साथ भी बैठक की और कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने छापामारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया. झारखंड एवं छत्तीसगढ़ से लगी सीमा पर गश्त तेज करने के लिए कहा.