Advertisement
अब 22, 18 और 14 कैरेट पर मापी जायेगी सोने की शुद्धता
राजेश कुमार रांची : अब सोने के गहनों पर चार मुहर रहेंगी. साथ ही सोने की शुद्धता के बारे में और विस्तृत जानकारी रहेगी. भारतीय मानक ब्यूरो का हॉलमार्किंग विभाग सोने के गहनों की शुद्धता व मुहरांकन में एक जनवरी 2017 से बदलाव करने जा रही है. इससे संबंधित पत्र क्षेत्रीय, शाखा कार्यालय के साथ […]
राजेश कुमार
रांची : अब सोने के गहनों पर चार मुहर रहेंगी. साथ ही सोने की शुद्धता के बारे में और विस्तृत जानकारी रहेगी. भारतीय मानक ब्यूरो का हॉलमार्किंग विभाग सोने के गहनों की शुद्धता व मुहरांकन में एक जनवरी 2017 से बदलाव करने जा रही है. इससे संबंधित पत्र क्षेत्रीय, शाखा कार्यालय के साथ हॉलमार्किंग सेंटर को भेजा गया है.
फिलहाल सोने के गहनों पर पांच मुहर लगती हैं. इसमें बीआइएस का सिंबल, शुद्धता, हॉलमार्किंग सेंटर का लोगाे, इयर ऑफ मार्किंग और ज्वेलर्स का लोगो शामिल है. शुद्धता का मतलब सोना कितना कैरेट का है. फिलहाल सोने की शुद्धता की मार्किंग 9, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22 कैरेट पर की जाती है. लेकिन अब नये प्रावधान के मुताबिक सोने की शुद्धता 22, 18 व 14 पर ही मापी जायेगी.
यह आया है बदलाव
एक जनवरी 2017 के बाद सोने के गहनों पर इयर ऑफ मार्किंग नहीं रहेगा. मतलब साल का उल्लेख नहीं होगा. इसकी जगह शुद्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. अभी 22 कैरेट सोने के गहनों पर केवल 916 मुहरांकन कर दिया जाता है.
अब नये गहनों पर कैरेट के साथ मानक अंक भी होगा. उदाहरण के रूप में 22 कैरेट के आभूषण हैं, तो 22K 916 अंकित रहेगा. इसी तरह 18K 750 और 14K 585 उल्लेख रहेगा.
22 से कम, तो 18 कैरेट का माना जायेगा : पहले 22 कैरेट से कम शुद्ध सोने के आभूषण को 21 कैरेट का मान लिया जाता था. नये प्रावधान के बाद 22 कैरेट से कम शुद्ध आभूषण को 18 कैरेट माना जायेगा.
एक जनवरी 2017 से होगा बदलाव गहनों पर लगेगी चार मुहर
सोने की शुद्धता के बारे में और विस्तृत जानकारी रहेगी गहनों पर
अब सोने की शुद्धता 22, 18 व 14 कैरेट पर ही मापी जायेगी. आभूषण में कैरेट के साथ मानक अंक अब एक साथ अंकित होगा.
सुरेश वगाडिया, सीइओ, मेसर्स प्रतीक हॉलमार्कर्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement