23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदेश अध्यक्ष का विरोध करनेवाले सांसद-विधायकों पर होगी कार्रवाई

रांची. कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का विरोध करनेवाले सांसद व विधायकों पर कार्रवाई की जायेगी़ मामला अनुशासन समिति देखेगी़ अनुशासन समिति सीधे निर्णय कर एआइसीसी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजेगी़ प्रदेश स्तर से अब केंद्रीय नेतृत्व को अनुशंसा नहीं, कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा़ केंद्रीय […]

रांची. कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत का विरोध करनेवाले सांसद व विधायकों पर कार्रवाई की जायेगी़ मामला अनुशासन समिति देखेगी़ अनुशासन समिति सीधे निर्णय कर एआइसीसी को कार्रवाई के लिए पत्र भेजेगी़ प्रदेश स्तर से अब केंद्रीय नेतृत्व को अनुशंसा नहीं, कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा़ केंद्रीय नेतृत्व की सहमति के बाद कार्रवाई होगी़ रविवार को कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ बयानबाजी करनेवाले सांसद, विधायक और पार्टी नेताओं पर कार्रवाई की मांग उठी़ पार्टी के सचिव सुनील सिंह ने मामला उठाते हुए कहा कि छोटे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हो जाती है,लेकिन नेतृत्व का विरोध करने वाले और बयानबाजी करने वाले सांसद-विधायक पर कार्रवाई नहीं होती़ कांग्रेस नेता निरंजन पासवान, राजेश गुप्ता छोटू, अशोक चौधरी, धनबाद से आये शमशेर आलम, संतोष सिंह सहित कई सदस्यों ने संगठन और नेतृत्व का विरोध करनेवालों पर कार्रवाई की मांग की़
2017 में पार्टी का नया स्वरूप दिखेगा़ हमारा फोकस संगठन को मजबूत करने पर है़ कांग्रेस के समर्थकों को एक प्लेटफॉर्म पर लगाया जायेगा़ सरकार की जनविरोधी नीतियों से डट कर मुकाबला करेंगे़ अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी़ आनेवाले दिनों में सबकुछ साफ हो जायेगा़ प्रदेश के पदाधिकारियों को दायित्व दिया जायेगा़ रिजल्ट नहीं देनेवालों की छुट्टी होगी़
सुखदेव भगत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें