Advertisement
लिफ्ट का तार टूटा, नौवें तल्ले से गिर कर घायल हुई महिला
रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम कावेरी अपार्टमेंट में लिफ्ट का तार टूटने से एक महिला घायल हो गयी. उक्त महिला अपार्टमेंट के नौवें तल्ले से नीचे उतर रही थी़ इसी दौरान लिफ्ट का तार टूट गया. घायल महिला मंजू को लोगों ने मेडिका अस्पताल में भरती कराया. उसकी स्थिति गंभीर बनी है. बताया […]
रांची : खेलगांव ओपी क्षेत्र के त्रिवेणीपुरम कावेरी अपार्टमेंट में लिफ्ट का तार टूटने से एक महिला घायल हो गयी. उक्त महिला अपार्टमेंट के नौवें तल्ले से नीचे उतर रही थी़ इसी दौरान लिफ्ट का तार टूट गया. घायल महिला मंजू को लोगों ने मेडिका अस्पताल में भरती कराया. उसकी स्थिति गंभीर बनी है. बताया जाता है कि महिला के शरीर के कई अंग फ्रैक्चर हो गये हैं.
घटना रविवार दिन के करीब 11 बजे की है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अपार्टमेंट के बाहर रोड जाम कर दिया. लोग बिल्डर सहित लिफ्ट का मेंटेनेंस करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लगे. पुलिस ने लोगों को जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. मामले में खेलगांव ओपी में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है.पुलिस के अनुसार मंजू सब्जी बेचने का काम करती है. वह पीतांबरा पैलेस के समीप रहती है. वह अपार्टमेंट में सब्जी बेचने के लिए गयी थी. नौवें तल्ले से नीचे आने के दौरान यह घटना घटी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement