परीक्षार्थियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. उत्तर अोएमआर शीट पर देना है.परीक्षार्थियों को मोबाइल फोन, कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैग, किताब, कॉपी, खाद्य पदार्थ, पानी का बोतल आदि लाने की अनुमति नहीं दी गयी है. परीक्षा आरंभ होने के 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी गयी है.
परीक्षा आरंभ होने के नियत समय के बाद आनेवाले परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश के अधिकारी नहीं होंगे. केंद्राधीक्षक विशेष परिस्थिति में नियत समय से 15 मिनट विलंब तक आनेवाले परीक्षार्थी को स्व विवेक से प्रवेश की अनुमति दे सकते हैं. इसके बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक तथा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगी. परीक्षा 326 पदों के लिए ली जा रही है. इसमें चयनित विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. इसके बाद चयनित विद्यार्थी साक्षात्कार में शामिल होंगे.