रांची: रांची पुलिस ने टीपीसी के उग्रवादी नीरज गंझू को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक नीरज गंझू की गिरफ्तारी कचहरी चौक के पास से की गयी है.
खलारी थाना क्षेत्र में पिछले माह हुई ट्रांसपोर्टर रिंकू सिंह की हत्या में पुलिस को उसकी तालाश थी. इसके अलावा पुलिस को चतरा के पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा में हुई दो लोगों की हत्या और धमधमिया गांव के पास हुई दुखन गंझू की हत्या के मामले में भी नीरज गंझू की तालाश थी. सूत्रों ने बताया कि रिंकू सिंह की हत्या करने के बाद नीरज गंझू लगातार रांची में रह रहा था.
रांची में रह कर ही वह खलारी थाना क्षेत्र व चतरा के टंडवा, पिपरवार थाना क्षेत्र में सक्रिय टीपीसी के दूसरे नक्सलियों के संपर्क में था. उल्लेखनीय है कि इन तीनों थाना क्षेत्र में पीएलएफआइ के उग्रवादी कोयला ट्रांसपोर्टरों से बड़े पैमाने पर लेवी की वसूली करते हैं. पुलिस की कई रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीएलएफआइ के उग्रवादी प्रति माह आठ करोड़ रुपये से अधिक की लेवी वसूलते हैं. लेवी नहीं देनेवालों की हत्या कर दी जाती है.