उक्त बातें कल्याण व समाज कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कही. उन्होंने बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के साथ रिनपास परिसर कांके में महिलाओं और बालिकाओं के लिए वन स्टॉप सेंटर फॉर विमेन (सखी)का उदघाटन किया. लुईस मरांडी ने कहा कि धनबाद, जमशेदपुर व दुमका के बाद अन्य जिलों में भी ऐसे सेंटर खोले जायेंगे. किसी भी तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाएं हेल्पलाइन नंबर 0651-2451911 या वेबसाइट www.181jharkhand.in पर सूचना दे सकती हैं. इसके बाद पीड़िता को तत्काल मदद पहुंचायी जायेगी.
Advertisement
पीड़ित महिलाएं यहां आयें, मिलेगी हर मदद
रांची: वन स्टॉप सेंटर स्नेहमयी केंद्र के तौर पर अपनी पहचान स्थापित करे, इसके लिए हम सब को प्रयास करना है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं की समस्या का समाधान हो. इस केंद्र में हर तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनी जायेंगी तथा उन्हें उचित परामर्श देकर […]
रांची: वन स्टॉप सेंटर स्नेहमयी केंद्र के तौर पर अपनी पहचान स्थापित करे, इसके लिए हम सब को प्रयास करना है. हमें यह सुनिश्चित करना है कि पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं की समस्या का समाधान हो. इस केंद्र में हर तरह की हिंसा से पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनी जायेंगी तथा उन्हें उचित परामर्श देकर उनकी समस्याओं के निदान का प्रयास किया जायेगा.
स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि प्रताड़ित महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं के निराकरण का दायित्व राज्य सरकार निभायेगी. इसके तहत महिलाअों व बालिकाअों को चिकित्सा,आपातकालीन सहायता व बचाव, चिकित्सीय सहायता, जरूरत पड़ने पर महिला को एफआइआर दर्ज कराने में सहायता प्रदान करना, मनोवैज्ञानिक, सामाजिक व विधिक परामर्श तथा सहायता सहित आपातकालीन आश्रय सुविधा प्रदान करना शामिल है. उन्होंने कहा कि घर के अंदर या बाहर किसी भी रूप में हिंसा, उत्पीड़न या विषम परिस्थिति में पड़ी महिलाअों को एक ही छत के नीचे सभी सेवाएं उपलब्ध कराना इस सेंटर का उद्देश्य है.
सेंटर में 24 घंटे आपातकालीन आश्रय, पुलिस सहायता, विधिक और चिकित्सीय परामर्श मिलेगा. वन स्टॉप सेंटर सखी में समाज कल्याण, कल्याण, गृह, कारा व आपदा प्रबंधन, सूचना व जनसंपर्क विभाग, झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार तथा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर सेंटर का संचालन होगा. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य सुधीर त्रिपाठी, समाज कल्याण सचिव एमएस भाटिया, निदेशक समाज कल्याण रवींद्र प्रसाद सिंह, निदेशक रिनपास सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement