मृतक रिश्ते में ससुर-दामाद हैं. घटना दोपहर करीब 12 बजे की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अली मोहम्मद दामाद जाकिर अंसारी के साथ बाइक से टांगरबसली से किसी काम के लिए मांडर आ रहे थे. बुढ़ाखुखरा के समीप सामने से तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन (जेएच 07सी-5578) ने उन्हें चपेट में ले लिया. जिससे जाकिर अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
जबकि अली मोहम्मद ने मांडर रेफरल अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया. हादसे के बाद सवारी पिकअप का चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. मांडर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. दुर्घटना में दो लोगों की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है. परिजनों के अनुसार इटकी के मोरो कुम्बाटोली निवासी जाकिर अंसारी सोमवार की शाम अपने ससुराल आया था. उसके छह छोटेे बच्चे हैं.