17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंटल कॉलेज को मिलेगी 50 सीटों की मान्यता

रिम्स प्रबंधन ने डीसीआइ को भेजा प्रस्ताव राजीव पांडेय रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता मिलने की उम्मीद है. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) को रिम्स प्रबंधन ने प्रस्ताव भेजा है. डीसीआइ की टीम दिसंबर में कभी भी कॉलेज का निरीक्षण करने अा सकती है. निरीक्षण में अगर सबकुछ सही रहा […]

रिम्स प्रबंधन ने डीसीआइ को भेजा प्रस्ताव
राजीव पांडेय
रांची : रिम्स डेंटल कॉलेज को 50 सीटों की मान्यता मिलने की उम्मीद है. डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआइ) को रिम्स प्रबंधन ने प्रस्ताव भेजा है. डीसीआइ की टीम दिसंबर में कभी भी कॉलेज का निरीक्षण करने अा सकती है.
निरीक्षण में अगर सबकुछ सही रहा तो डीसीआइ औपबंधिक मान्यता देगी. यानी वर्ष 2017 से डेंटल कॉलेज में विद्यार्थियों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. डीसीआइ के निरीक्षण को लेकर रिम्स प्रबंधनतैयारी में जुट गया है. हालांकि, रिम्स प्रबंधन अपनी व्यवस्था से आश्वस्त है कि उसे मान्यता मिल जायेगी.
डीसीआइ इनका लेगी जायेजा : डेंटल काउंसिल की टीम निरीक्षण में मुख्य रूप से कॉलेज की फैकल्टी और आधारभूत संरचना का जायजा लेगी. अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन आनेवाले मरीजों की संख्या भी अहम होगी.
सूत्रों की मानें तो 50 सीटाें के लिए कम से कम 25 से 30 मरीज का ओपीडी में आना जरूरी है, जबकि वर्तमान में आेपीडी में 55 से 60 मरीज रोज इलाज कराने आते हैं. इसके अलावा अस्पताल में उपकरण एवं जांच की सुविधा के अलावा मैन पावर पर भी नजर रखा जायेगा.
अस्पताल में पर्याप्त हैं फैकल्टी : जानकारों की मानें तो 50 सीटों के हिसाब डेंटल कॉलेज को शुरू करने के लिए पर्याप्त फैक्लटी हैं. प्राचार्य, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं ट्यूटर की नियुक्ति की गयी है. अस्पताल में ये सभी चिकित्सक सेवा दे रहे हैं.
राज्य का होगा पहला सरकारी डेंटल कॉलेज
रिम्स डेंटल कॉलेज को मान्यता मिलने पर यह राज्य का पहला सरकारी डेंटल कॉलेज होगा. सरकारी डेंटल कॉलेज में राज्य के मेधावी विद्यार्थियों का नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर लिया जायेगा. वैसे राज्य में तीन निजी डेंटल कॉलेज जमशेदपुर, गढ़वा व हजारीबाग में हैं, जहां 100 विद्यार्थियों के नामांकन की सुविधा है.
डेंटल काउंसिल को 50 सीटों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. दिसंबर में डीसीआइ ने टीम भेज कर निरीक्षण कराने की सूचना दी है. उम्मीद है कि मान्यता मिल जायेगी, क्योंकि हमारी ओर से पूरी तैयारी की गयी है.
डॉ बीके प्रजापति, विभागाध्यक्ष, डेंटल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें