रांची : बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के हरिआेम टाउनशिप निवासी 12 वीं का छात्र उज्ज्वल कुमार सोनी(17 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. छात्र का शव शुक्रवार को घर में तार के सहारे पंखा से लटका मिला. इस संबंध में भाई रोबिन कुमार सोनी के बयान पर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है़ .
बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह मेें घर से सभी लोग निकल गये थे. मां दूसरे कमरे में सो रही थी़ उसी दौरान वह अपने कमरे में तार के सहारे पंखा से झूल कर अात्महत्या कर ली. जब मां की नींद टूटी, तो वह उज्ज्वल के कमरे के पास पहुंची़ काफी आवाज देने के बाद भी जब कोई जबाव नहीं मिला, तो वह दूसरे दरवाजे से कमरे अंदर गयी़ उन्होंने देखा कि उज्ज्वल पंखा से झूल रहा है़ उसके बाद उसकी मां ने पति कमल कुमार साहू व पुत्र रोबिन को घटना की जानकारी दी़ सूचना मिलते ही वे लोग घर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी़ पुलिस को उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़