14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय खादी साड़ी मेला आज से

रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में शनिवार से खादी साड़ी मेला का आयोजन किया जायेगा. बोर्ड के रातू रोड स्थित कार्यालय परिसर में कार्मिक सचिव निधि खरे साड़ी मेला का उदघाटन करेंगी. बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मेला में झारखंड के कारीगरों द्वारा […]

रांची: झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में शनिवार से खादी साड़ी मेला का आयोजन किया जायेगा. बोर्ड के रातू रोड स्थित कार्यालय परिसर में कार्मिक सचिव निधि खरे साड़ी मेला का उदघाटन करेंगी.

बोर्ड अध्यक्ष संजय सेठ ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस मेला में झारखंड के कारीगरों द्वारा तैयार सिल्क की साड़ी को प्रदर्शित अौर बिक्री किया जायेगा. इसमें बंडी अौर प्रसिद्ध डिजाइनर रितु बेरी द्वारा डिजाइन किये हुए विचार वस्त्र भी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. विचार वस्त्र के तहत ऐसे कुर्ते बनाये गये हैं जिसे महिला व पुरुष दोनों पहन सकते हैं. संजय सेठ ने कहा कि पहले बेंगलुरू व अन्य स्थानों की सिल्क की साड़ियों की डिमांड थी. पर सिल्क की साड़ी के क्षेत्र में झारखंड के उत्पादकों ने भी अपनी खास जगह बना ली है. मेले में दो हजार से लेकर छह हजार रुपये तक की साड़ियां उपलब्ध करायी जायेंगी. इनमें मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी, बालूचेरी साड़ी सहित अन्य साड़ियां है. इसके अलावा महिलाअों के जैकेट अौर शॉल भी प्रदर्शित किये जायेंगे. मेले में साड़ियों के अलावा डिजाइनर बंडी अौर शादी के अवसर के लिए खास सूट भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. संवाददाता सम्मेलन में संजय सेठ के सलाहकार धीरेंद्र कुमार, आप्त सचिव संजीव कुमार साहू, पीआरअो कंवलजीत सिंह संटी सहित अन्य उपस्थित थे.
खादी मेला में कैशलेस बिक्री की व्यवस्था होगी
खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने कहा कि 17 दिसंबर से मोरहाबादी मैदान में राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला का आयोजन होगा. मेले में कैशलेस बिक्री के लिए खास व्यवस्था की जा रही है. मेले में दस हैंगर में स्टॉल होंगे. इनमें हर हैंगर में कई स्टॉल होंगे, जिसमें स्वाइप मशीन लगायी जायेगी. लोगों को प्रवेश के लिए कंप्यूटराइज्ड टिकट की भी व्यवस्था की जायेगी. हर दिन शाम तीन बजे से कला संस्कृति विभाग की अोर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे.

शाम पांच बजे से देश के जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. उदघाटन वाले दिन प्रसिद्ध सूफी गायक सिद्धार्थ मोहन भजनों की गंगा बहायेंगे. 18 दिसंबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा. 24 दिसंबर को सेक्साफोन प्लेर अनिल कुमार सिंह सेक्साफोन पर सुरीली धुनों को सुनायेंगे. इसके अलावा 25 दिसंबर, 31 दिसंबर अौर एक जनवरी को भी खास कार्यकम होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें