इसके साथ ही शिक्षकों को अविलंब दाल व हरी सब्जी लाने का निर्देश दिया. चावल की भी जांच की गयी और चावल सही पाया गया. बीडीओ ने बताया कि सरकार के द्वारा विद्यालय को मिलने वाला फंड का ब्योरा भी इन लोगों के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है. इस वजह से जिला से राशि का आवंटन नहीं हो पाया है. इसके अलावा बीडीओ ने लारी के यूनाईटेड बैंक में चल रहे खाता को भी बंद कराने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि इसकी जांच रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जायेगी. मौके पर कई शिक्षक मौजूद थे. बीडीओ ने बच्चों के लिए तत्काल भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए समोसा मंगवाया.
Advertisement
दाल में कीड़ा, छात्रों ने किया हंगामा
चितरपुर:चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के आवासीय दिव्यांग विद्यालय सुकरीगढ़ा में गुरुवार को दाल में कीड़ा मिलने के बाद छात्रों ने जम कर हंगामा किया. इसके बाद उन्होंने भोजन खाने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गये. बाद में छात्रों ने नमक व चावल खाया. छात्रों ने दाल में कीड़ा मिलने की सूचना बीडीओ नूतन […]
चितरपुर:चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के आवासीय दिव्यांग विद्यालय सुकरीगढ़ा में गुरुवार को दाल में कीड़ा मिलने के बाद छात्रों ने जम कर हंगामा किया. इसके बाद उन्होंने भोजन खाने से इनकार कर दिया और धरने पर बैठ गये. बाद में छात्रों ने नमक व चावल खाया. छात्रों ने दाल में कीड़ा मिलने की सूचना बीडीओ नूतन कुमारी को फोन पर दिया.
बीडीओ विद्यालय पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल की. उन्होंने रसोईया, विद्यालय के अध्यक्ष मंटू प्रसाद वर्मा, सचिव शंकर लाल महथा से पूछताछ की. इन लोगों ने बताया कि कच्चे दाल में पहले से ही कीड़ा लगा हुआ था. इस पर बीडीओ ने शिक्षकों व रसोइया को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार छात्रों के साथ कोई घटना हुई, तो सभी जेल जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement