रांचीः लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय द्वारा विश्वस्तरीय 26वां पीस पोस्टर प्रतियोगिता में भारत के लायंस जिला 322 डी व मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 322 का विजेता मोइरंग(मणिपुर) के 12 वर्षीय मास्टर तोंगब्राम महेश सिंह विश्व विजेता हुए हैं.
शनिवार 15 फरवरी को यूनाइटेड नेशंस के मुख्यालय में आयोजित बैठक में इसकी घोषणा लायंस क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बेरी पाल्मर ने की. श्री पाल्मर ने काउंसिल के चेयरमैन राजीव लोचन को बधाई संदेश भी भेजा. विश्व विजेता महेश सिंह को आगामी चार से आठ जुलाई तक कनाडा के टोरंटो में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा.