14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइओवर के लिए नहीं आयी कोई कंपनी

रांची: रांची में प्रस्तावित दो फ्लाइओवरों का निर्माण एक बार फिर अधर में पड़ गया है. नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको द्वारा निकाली गयी निविदा की अंतिम तिथि छह दिसंबर को थी. लेकिन एक भी कंपनियों ने निविदा नहीं डाला. जिसके कारण अब तीसरी बार नयी निविदा निकाली जायेगी. क्या है मामला रांची में […]

रांची: रांची में प्रस्तावित दो फ्लाइओवरों का निर्माण एक बार फिर अधर में पड़ गया है. नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको द्वारा निकाली गयी निविदा की अंतिम तिथि छह दिसंबर को थी. लेकिन एक भी कंपनियों ने निविदा नहीं डाला. जिसके कारण अब तीसरी बार नयी निविदा निकाली जायेगी.
क्या है मामला
रांची में प्रस्तावित दो फ्लाइओवर राजभवन से हरमू पुल और कांटाटोली चौक के लिए सितंबर में निविदा निकाली गयी थी. उस दौरान तीन कंपनियों ने निविदा डाला था. जिसमें मुंबई की कंपनी जेएमसी एल वन घोषित की गयी थी. पर निविदा की प्राक्कलित राशि 157 करोड़ की जगह एल वन कंपनी ने 233 करोड़ रुपये का रेट कोट किया था. जिसके कारण विभाग द्वारा निविदा रद्द कर दी गयी. इसके बाद दूसरी बार निविदा निकाली गयी जिसमें कांटा टोली फ्लाइओवर और राजभवन-हरमू पुल फ्लाइओवर के लिए अलग-अलग निविदा निकाली गयी. उसकी अंतिम तिथि 21 नवंबर रखी गयी थी. पर उक्त तिथि तक किसी कंपनी ने टेंडर पेपर नहीं लिया था. जिसके कारण इसकी तिथि बढ़ा कर छह दिसंबर कर दी गयी थी. छह दिसंबर को टेंडर कमेटी ने जब टेंडर बाक्स खोला तो उसमें किसी की निविदा नहीं थी. जुडको द्वारा इस बात की जानकारी देते हुए नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव से टेंडर रद्द कर नया टेंडर निकालने की अनुशंसा की गयी है.
अब क्या होगा
सूत्रों ने बताया कि मेकन द्वारा तैयार किये गये डीपीआर में पूर्व से ही दर काफी कम रखी गयी थी. जिसके कारण कम दर पर टेंडर लेने में कोई कंपनी रुचि नहीं ले रही है. जुडको के तत्कालीन जीएम दीपक सिन्हा दर के विवाद को लेकर अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं. विभाग द्वारा फिलहाल अभियंता एमपी चौधरी को प्रभारी जीएम बनाया गया है. वहीं नये जीएम की नियुक्त के लिए आवेदन मंगाया गया है. सूत्रों ने बताया कि नये जीएम की नियुक्त कर निविदा की शर्तों में संशोधन कर इसे लचीला बनाया जायेगा. वहीं दर में भी संशोधन कर नये सिरे से निविदा निकाली जायेगी. संभावना है कि 15 दिसंबर तक नयी निविदा निकाल दी जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें