Advertisement
विरोध: एसपीटी-सीएनटी में संशोधन के मुद्दे पर सरकार पर निशाना, दुमका में नेताओं का जुटान
मंगलवार को तीन प्रमुख राजनीतिक दल के शीर्ष नेताओं का जुटान उपराजधानी दुमका में हुआ. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेदकर की पुण्यतिथि पर तीनों नेताओं ने बारी-बार से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. […]
मंगलवार को तीन प्रमुख राजनीतिक दल के शीर्ष नेताओं का जुटान उपराजधानी दुमका में हुआ. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एवं आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो. संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेदकर की पुण्यतिथि पर तीनों नेताओं ने बारी-बार से बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. बाद में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने जहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की, वहीं झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने परिसदन में कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक मुद्दों पर बातचीत की. इधर, आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो भीमराव आंबेदकर की पुण्यतिथि पर अनुसूचित जाति उत्थान मंच के कार्यक्रम में शरीक हुए. प्रभात खबर प्रतिनिधि ने एसपीटी-सीएनटी में संशोधन के मुद्दे पर तीनों नेताओं से बात की.
संशोधन से पहले आयोग बनाये सरकार : बाबूलाल
दुमका. झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार ने बिना मांग के ही सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन विधेयक लाया है. विधेयक लाने से पहले सरकार को पहले आम जनता की राय लेनी चाहिए कि क्या वास्तव में जनता इस तरह के संशोधन की आवश्यकता महसूस करती है. इसके लिए सरकार को एक आयोग बनाना चाहिए. श्री मरांडी ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट आती और उस पर बहस करा कर आवश्यक संशोधन सरकार कराती, तो सही रहता. जनता से सुझाव लिये बिना यह संशोधन किया गया है. कभी किसी ने इसमें संशोधन के लिए आवेदन नहीं दिया. मांग नहीं की. फिर संशोधन की आवश्यकता क्यों पड़ी.
सीएनटी में संशोधन पर हम सहमत नहीं : सुदेश
दुमका. आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी में संशोधन व स्थानीयता के मुद्दे पर वे सरकार द्वारा लिये गये निर्णय से सहमत नहीं हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे जनता के बीच जाकर उनके साथ मिल कर इस विषय पर आपत्ति दर्ज करायेंगे. राज्य में एनडीए की सरकार है, पर इस संशोधन में पहल केवल भाजपा ने की है. आज भाजपा के दल के अंदर भी सहमति नहीं है. श्री महतो ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी दुमका की धरती पर कहा था कि आदिवासी अपनी जमीन से बेदखल नहीं किये जायेंगे. उन्होंने सरकार में रह कर सरकार के विरोध के सवाल पर कहा कि समर्थन जारी रहेगा या नहीं, यह यह राजनीतिक निर्णय है, जिसे बाद में देखा जायेगा.
सीएनटी पर जनता को करेंगे गोलबंद : सुखदेव
दुमका. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि उनकी पार्टी सीएनटी-एसपीटी के मुद्दे पर गांव-गांव में लोगों को गोलबंद करेगी. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से श्री भगत ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन काॅरपोरेट घरानों को जमीन देने के लिए किया गया है. जिस तरीके से सरकार ने इसमें संशोधन करने का प्रयास किया है, उससे सरकार की विश्वसनीयता खत्म हो गयी है. आज कांग्रेस और दूसरे विपक्षी ही नहीं, सरकार की सहयोगी आजसू पार्टी और खुद भाजपा के नेता अर्जुन मुंडा ही इसका विरोध कर रहे हैं. सरकार आदिवासियों की जमीन हड़पने का प्रयास कर रही है. यह सरकार झारखंड को उपनिवेश बनाना चाहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement