Advertisement
कोर्ट परिसर से फरार हुआ सजायाफ्ता कैदी
तेनुघाट: तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर से मंगलवार को एक सजायाफ्ता कैदी जमाल अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना पाकर तेनुघाट ओपी प्रभारी बिनोद उरांव तत्काल दल-बल के साथ तेनुघाट व्यवहार पहुंचे. पुलिस सरगरमी से कैदी की तलाश कर रही है. तेनुघाट से निकलने वाले सभी रास्तों को […]
तेनुघाट: तेनुघाट व्यवहार न्यायालय परिसर से मंगलवार को एक सजायाफ्ता कैदी जमाल अंसारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. कैदी के फरार होने की सूचना पाकर तेनुघाट ओपी प्रभारी बिनोद उरांव तत्काल दल-बल के साथ तेनुघाट व्यवहार पहुंचे. पुलिस सरगरमी से कैदी की तलाश कर रही है. तेनुघाट से निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है.
मंगलवार को ही सुनायी गयी थी तीन साल की सजा
मंगलवार को कैदी जमाल अंसारी को एसीजेएम राकेश कुमार की अदालत ने जान से मारने की धमकी देने के एक मामले में तीन साल कैद व पांच हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनायी गयी थी. अदालत में सजा सुनाये जाने के बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे कोर्ट हाजत ले जाया जा रहा था. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना : बताते चलें कि तेनुघाट कोर्ट परिसर से इससे पूर्व भी कैदी के फरार होने की घटना हो चुकी है. कुछ साल पूर्व एक कैदी पुलिस के आंखों में मिरची पाउडर छिड़क कर फरार हो गया था. वहीं 1993 में तेनुघाट उपकारा में सबसे बड़ा जेल ब्रेक कांड हुआ था, जिसमें कुल 93 कैदी उपकारा से फरार हो गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement