कोतवाली डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात कोतवाली इंस्पेक्टर विजय कुमार गश्ती पर थे. तब उन्होंने शराब दुकान के बाहर एक स्कूटी के साथ संदिग्ध अवस्था में तीन युवकों को देखा. पुलिस उनसे पूछताछ करने लगी. इसी बीच युवक रंजन कुमार वहां से भाग निकला. यशवंत और सुजीत को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया. तलाशी के दौरान संजीत कुमार सिंह की कमर से एक लोडेड पिस्टल और पॉकेट से एक मोबाइल बरामद किया गया. यशवंत की कमर से एक भुजाली बरामद की गयी. बरामद स्कूटी को जब्त कर लिया गया है. रांची में पहले से दोनों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
छपरा में उनके आपराधिक रिकॉर्ड होने से संबंधित जानकारी पुलिस एकत्र कर रही है. पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि वे किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े थे. लेकिन कौन-सी घटना, इसके बारे में दोनों ने जानकारी नहीं दी. दोनों ने सिर्फ यही बताया कि वे रंजन कुमार के निर्देश पर किसी घटना को अंजाम देते, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. रंजन की तलाश में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, ताकि यह पता चल सके कि वह किस घटना को अंजाम दिलवाने वाला था. हालांकि छापेमारी के दौरान वह नहीं मिला. उसकी तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. रंजन शराब सप्लाई करने का काम करता है, जबकि यशवंत चांडिल में एक शराब दुकान में काम करता है. छापेमारी में कोतवाली थाना प्रभारी के साथ बॉडीगार्ड नवीन कुमार और पंकज कुमार शामिल थे.