पूरे पंचायत को स्वच्छ व निर्मल पंचायत बनाना इनका सपना है और कम समय में ही सर्वप्रथम पंचायत सचिवालय को सुसज्जित ढंग से सजा कर इन्होंने यह साफ कर दिया है कि पंचायत सचिवालय की तरह ही पूरे मोहनपुर पंचायत को बनायेंगे. मुखिया अपने सहयोगी समाजसेवी अब्दुल रहीम अंसारी के साथ मिल कर पंचायत सचिवालय सहित आस-पास के क्षेत्रों में पौधारोपण, स्वच्छता अभियान, बांध के माध्यम से बेकार हो रहे पानी को रोक कर पंचायत व आस-पास के लोगों को लाभ दिलाने सहित कई काम कर चुकी है.
गांव के बेरोजगार युवकों को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ कर संपन्न बनाने को लेकर भी इन्होंने प्लान तैयार किया है. इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है. साथ ही पूरे पंचायत को स्वच्छ रखने के लिए जागरुकता अभियान के साथ-साथ सड़क किनारे नालियों का निर्माण कराये जाने की पहल भी शुरू कर दी है. मुखिया का मानना है कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत हो तो निश्चित तौर पर किसी भी बेहतर काम को अंजाम तक पहुंचाया जा सकता है.