रांची. आजसू पार्टी की ओर से शहीद चौक पर धन संग्रह अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान 500 लोगों से सीधा संपर्क कर केंद्र की उपेक्षापूर्ण नीतियों और पार्टी की ओर से चलाये जा रहे विशेष राज्य की मांग से अवगत कराया गया.
धन संग्रह अभियान के कोषाध्यक्ष अंचल किंगर ने बताया कि अपर बाजार एवं मेन रोड में चरणबद्ध तरीके से संग्रह कर लिया गया है.
अगले चरण में रातू रोड, हरमू रोड, कोकर एवं डोरंडा में अभियान चलाया जायेगा. इस अवसर पर अब्राहम मिंज, विजय छापरिया, डॉ विनय भरत, मो सौहैल, मो दानिश, सुनील यादव, पुतुल यादव, विशाल सिंह, राहुल सिन्हा, कामेश्वर प्रधान समेत कई लोग मौजूद थे.