मोमेंटम झारखंड प्रतिनिधिमंडल ने शंघाई स्थित विभिन्न कॉरपोरेट कंपनियों के साथ बिजनेस मीटिंग की. जिसमें आधारभूत संरचना, तकनीकी, निर्माण, खनन, भारी उद्योग और मशीनरी उद्योग की कंपनियों के प्रतिनिधि थे. प्रतिनिधिमंडल ने चाइना कौंसिल फॉर प्रमोशन अॉफ इंटरनेशनल ट्रेट(सीसीपीआइटी) के चेयरमैन यांग जियोरांग से भी मुलाकात की.
सीसीपीअाइटी के साथ चीन और झारखंड के पार्टनरशिप के मुद्दे पर बात हुई. श्री जियोरांग ने झारखंड में चीनी कंपनियों द्वारा निवेश किये जाने पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया. साथ ही ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हिस्सा लेने पर भी सहमति जतायी. निवेशकों के साथ बैठक करते हुए ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव ने कहा कि झारखंड अगले चरण के निवेश के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां के रॉ मैटेरियल, शिक्षित और दक्ष मानव संसाधन, बिजनेस नीतियां और विजनरी नेतृत्व निवेश के माहौल को अनुकूल बनाता है. उद्योग विभाग के सचिव सुनील बर्णवाल ने इस बाबत एक प्रजेंटेशन के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड भारत के विकास की कहानी लिखेगा. शंघाई में भारत के कौंसुलेट जेनरल प्रकाश गुप्ता ने कहा कि झारखंड निवेश के मामले में भारत का एक अग्रणी राज्य है. उन्होंने चीनी कंपनियों से अरबन सॉल्यूशन, ऊर्जा और मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश की अपील की.