रांची: मात्र आठ महीने में हरमू नदी स्थित मुक्तिधाम बन ठन कर तैयार हो गया है. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी के सांसद व निजी कोष के एक करोड़ रुपये से मुक्तिधाम घाट का सौंदर्यीकरण किया गया है. इसे चलाने की जिम्मेवारी सिटीजन फाउंडेशन को सौंपी गयी है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे श्री नथवाणी इसकी चाबी सौंपेंगे.
स्वच्छता पर विशेष ध्यान
यहां स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. हरमू नदी से 1400 टन से अधिक गाद निकाल कर घाट बनाया गया है. नदी-घाट पर मारबल लगाये गये हैं.
लाश जलाने के लिए क्रिमिटोरियम शेड, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय, घाट में आनेवाले लोगों को स्वच्छ जल मिले, इसके लिए बोरिंग व आगंतुकों के लिए प्रतीक्षा गृह का निर्माण किया गया है. घाट के प्रवेश स्थल पर भव्य स्वर्ग द्वार बनाया गया है. गुजरात के इंजीनियरों की देख-रेख में निर्माण कार्य हुआ है.
गुजरात से मंगाये गयेपौधे
घाट हरा-भरा लगे, इसके लिए गुजरात से वाहनों से फूल के पौधे मंगवाये गये हैं. पौधे सुरक्षित रहे, इसके लिए घाट के चारों ओर आठ ऊंची चहारदीवारी बनायी गयी है. पौधे बड़े आकार के लाये गये हैं, ताकि वह जल्द बड़ा हो जाये. पुल के नीचे से कोई न आये, इसके लिए यहां लोहे की जाली लगायी गयी है. पूरे परिसर में स्वच्छता का पूरा ख्याल रखा गया है.