17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने लगाया छेड़खानी का आरोप ट्रैफिक जमादार को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

रांची: जिस महिला ने ट्रैफिक जमादार दिनेश ठाकुर के साथ मारपीट की है उसका नाम पम्मी देवी है. उसका पति वासुदेव महतो पेशे से ड्राइवर है. मूल रूप से सोनाहातू का रहने वाला दंपती वर्तमान में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहता है.घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर डोरंडा थाना की […]

रांची: जिस महिला ने ट्रैफिक जमादार दिनेश ठाकुर के साथ मारपीट की है उसका नाम पम्मी देवी है. उसका पति वासुदेव महतो पेशे से ड्राइवर है. मूल रूप से सोनाहातू का रहने वाला दंपती वर्तमान में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में रहता है.घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गयी.
सूचना मिलने पर डोरंडा थाना की पुलिस वहां पहुंची. मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन महिला का कहना था कि जमादार ने उसके पति के साथ मारपीट की है. उसके सिर में दो डंडे मारे. उसके साथ भी गलत व्यवहार करते हुए छेड़खानी की. महिला कह रही थी, मैं जमादार को नहीं छोडूंगी. बाद में पुलिस वासुदेव महतो और पम्मी को जमदार की शिकायत पर सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट के आरोप में केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया.

मामले में डोरंडा पुलिस का कहना है कि महिला और उसके पति द्वारा लगाये गये आरोप की जांच की जा रही. घटना की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो भी जांच करने डोरंडा थाना पहुंचे. उन्होंने भी आरंभिक जांच में पति और पति पर जमादार के साथ मारपीट करने का आरोप सही पाया है.
सुबह में बिना हेलमेट के पकड़ा गया वासुदेव
डोरंडा पुलिस के अनुसार वासुदेव महतो गुरुवार की सुबह बिना हेलमेट पहने बाइक लेकर जा रहा था. एजी मोड़ से समीप उसे रोका गया और जुर्माना देने को कहा गया. तब वासुदेव महतो जुर्माना देने से इनकार कर दिया. इस पर ट्रैफिक पुलिस ने बाइक जब्त कर डोरंडा थाना भेजा दिया. कुछ देर बाद वासुदेव होमगार्ड के जवान अभिराम महतो के साथ पुलिस के पास पहुंचा और 100 रुपये जुर्माना भरने के बाद बाइक लेकर वहां से चल गया.
पति ने की शिकायत, तो मारपीट करने पहुंची पम्मी
घर जाने के बाद वासुदेव ने घटना की जानकारी अपने पत्नी को दी. उसने ायह भी बताया कि उसके साथ पुलिस ने मारपीट भी की है. इस पर पम्मी आक्रोशित हो गयी. उसने आस-पास के लोगों को घटना की जानकारी दी. वासुदेव अपने पत्नी सहित अन्य लोगों के साथ जमादार के पास पहुंची. पति-पत्नी पुलिस के साथ उलझ गये. इस पर जमादार ने धक्का दिया, जिसके बाद महिला पति से मारपीट का बदला लेने और छेड़खानी के आरोप लगा कर जमादार को पीटने लगी. बाद में वहां से जमादार ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी.
पति-पत्नी के समर्थन में थाने पहुंचे कई लोग
घटना के बाद जब पुलिस वासुदेव और पम्मी को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. तब भी उनके समर्थन में कई लोग थाना पहुंचे. थाना घेराव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सभी को समझा-बुझा कर शांत कराया. जब पुलिस ने वासुदेव और पम्मी से पूछा कि उनके साथ मारपीट के लिए पहुंचने वाले लोग कौन थे? तब दोनों ने किसी को पहचानने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें