14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2,000 करोड़ का कारोबार 893.75 करोड़ पर सिमटा

रांची: नोटबंदी का असर रांची सहित पूरे झारखंड के बाजारों में साफ दिखा. हर सेक्टर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. नवंबर खत्म हो गया, लेकिन कई सेक्टरों में लक्ष्य का 50 प्रतिशत भी मुश्किल से पूरा हो सका है. ऑटाेमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट्स व नन गारमेंट्स, खाद्य सामग्री, मोबाइल, सर्राफा समेत अन्य सेक्टर में बिजनेस […]

रांची: नोटबंदी का असर रांची सहित पूरे झारखंड के बाजारों में साफ दिखा. हर सेक्टर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ा है. नवंबर खत्म हो गया, लेकिन कई सेक्टरों में लक्ष्य का 50 प्रतिशत भी मुश्किल से पूरा हो सका है.

ऑटाेमोबाइल्स, इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट्स व नन गारमेंट्स, खाद्य सामग्री, मोबाइल, सर्राफा समेत अन्य सेक्टर में बिजनेस घट कर आधे से भी कम हो गया है. एक अनुमान के अनुसार झारखंड में इन क्षेत्रों में प्रति माह कारोबार 1943.50 करोड़ रुपये होता है. इस माह नवंबर में यह घट कर 893.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.
दोपहिया व चारपहिया वाहन : रांची समेत पूरे झारखंड में दो पहिया वाहनों की बिक्री सामान्य दिनों में हर माह 25,000 बाइक व स्कूटर की होती है. नवंबर में यह घट कर लगभग 16,000 बाइक व स्कूटर पर पहुंच गयी है. कारोबार की बात करें, तो सामान्य दिनों में यह कारोबार 137 करोड़ 50 लाख रुपये की होती है. नवंबर में यह घट कर लगभग 88 करोड़ रुपये हो गयी. वहीं चार पहिया वाहनों की बात करें, तो नवंबर में कारों की बुकिंग पर खासा असर पड़ा है. हर माह झारखंड में 3,500 कारों की बिक्री होती है. नवंबर में यह घट कर लगभग 1,500 हो गयी है. सामान्य दिनों में यह कारोबार 175 करोड़ रुपये का होता है. इस माह 75 करोड़ रुपये ही हो पाया है.
गारमेंट्स व नन गारमेंट्स : इस सेक्टर में बिक्री पर काफी असर पड़ा है. सामान्य दिनों में गारमेंट्स व नन गारमेंट्स में कुल कारोबार लगभग 166 करोड़ रुपये होता है. यह कारोबार घट कर 41.5 करोड़ रुपये हो गया है. थोक व खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि नवंबर में स्थिति यह हुई है कि कई दिनों तक बोहनी तक नहीं हुई.
सर्राफा बाजार :रांची समेत पूरे झारखंड में लगन के बाद भी नवंबर में सर्राफा बाजार में रौनक गायब रही. शुरुआत के आठ दिनों में कुछ बिक्री हुई. बाद में स्थिति खराब हो गयी. सामान्य दिनों में झारखंड में हर माह 250-300 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. लगन के सीजन में यह 400 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. इस माह लगन के बाद भी लगभग 160 करोड़ रुपये का कारोबार हो पाया. हालांकि, छिटपुट दुकानों से नोटबंदी की घोषणा होने के बाद जम कर बिक्री भी की.
इलेक्ट्रॉनिक : नवंबर में इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां व डीलर अपने लक्ष्य का 50 प्रतिशत भी कारोबार नहीं कर सकी हैं. झारखंड में हर माह इलेक्ट्रॉनिक सामान का कुल कारोबार लगभग 65 करोड़ रुपये होता है. बहुत प्रयास के बाद कुल 29.25 करोड़ रुपये की बिक्री हो सकी है.
खाद्यान्न : रांची समेत पूरे झारखंड के 28 मंडियों से चावल, तेल, मसाला, आटा, आलू, प्याज, चीनी समेत अन्य वस्तुओं का कुल कारोबार लगभग 1,000 करोड़ रुपये से अधिक होता है. रांची चेंबर के उपाध्यक्ष हरि कानोडिया ने कहा कि नवंबर के पहले सप्ताह तक कारोबार ठीक था. शुरू में कारोबार पांच प्रतिशत पर आ गया था. अब यह कारोबार लगभग 50 प्रतिशत पर पहुंचा है. नवंबर में कुल कारोबार लगभग 500 करोड़ रुपये पर आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें