रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कडरू ओवरब्रिज के समीप अपराधियों ने 35 वर्षीय युवक संतोष कुमार को गोली मार दी. वह कैटरिंग का काम करता है और ओरब्रिज के समीप का रहनेवाला है. घटना गुरुवार की सुबह करीब 6:30 बजे की है. संतोष कुमार साहू के सिर के पीछे में गोली लगी है. उसे रिम्स के न्यूरो वार्ड में भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी है.
फिलहाल संतोष कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं था. इस वजह से पुलिस घटना के संबंध में उसका बयान नहीं ले सकी है. पुलिस के लिए अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि संतोष को गोली किसने और किस विवाद में मारी है. पुलिस ने मामले में विभिन्न बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.
रिम्स पहुंची संतोष की पत्नी सबिता साहू ने बताया कि उसके पति सुबह करीब 5: 30 बजे घर से निकले थे. संतोष ने उसे बताया था कि बहुत दिन से कडरू ओवरब्रिज के समीप रहनेवाले एक वन विभाग के अफसर और एक अन्य व्यक्ति के पास उसके रुपये बकाया है. सबिता के अनुसार रुपये करीब एक वर्ष से बकाया था, लेकिन दोनों अपने घर में नहीं मिलते थे. इस वजह से संतोष सुबह में घर से निकल गया, ताकि दोनों से मुलाकात हो सके. संतोष दोनों से मिल सका या नहीं, उसे बकाया रुपये मिले या नहीं, इसके बारे में पत्नी को कोई जानकारी नहीं है.
पुलिस के अनुसार संतोष के घायल अवस्था में मिलने की सूचना परिजन और स्थानीय लोगों को करीब 6: 30 बजे मिली थी. उसे इलाज के लिए गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने परिजनों को जानकारी दी कि संतोष के सिर में गोली लगी है. तब घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. बाद में संतोष को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया. पुलिस और सीआइडी की टीम ने घटनास्थल की जांच की. वहां से गोली का कोई खोखा या अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है. संतोष की पत्नी ने किसी पर गोली चलाने की आशंका जाहिर नहीं की है. सिटी एसपी ने बताया कि संतोष के ठीक होने के बाद उसका बयान लिया जायेगा.