रांची: उषा मार्टिन एकेडमी में कैंपस इंटरव्यू के लिए 23 मई को टाटा कंसलटेंसी सर्विस (टीसीएस) आयी. कंपनी द्वारा दो दिनों तक कैंपस इंटरव्यू लिया जायेगा. इस इंटरव्यू में उषा मार्टिन एकेडमी के साथ-साथ अन्य विवि व कॉलेजों के भी विद्यार्थी भाग ले रहे हैं.
इनमें बीआइटी लालपुर, संत जेवियर्स कॉलेज, गोस्सनर कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, जाकिर हुसैन, अन्नदा कॉलेज, संत कोलंबस कॉलेज, बीआइटी सिंदरी, उत्कल विवि आदि शामिल हैं. कंपनी द्वारा ऑनलाइन परीक्षा ली गयी. इसमें लगभग 180 विद्यार्थी शामिल हुए. कंपनी द्वारा विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट भी दिये गये, जिसकी जांच इंटरव्यू में की गयी.
सफल विद्यार्थियों को चेन्नई में छह माह का प्रशिक्षण दिया जायेगा. साथ ही सहस्त्र विवि में दो वर्षीय एमसीए भी कराया जायेगा. इसके अलावा राज्य में टीसीएस के किसी भी विभाग के प्रोजेक्ट में शामिल किया जायेगा. कंपनी की ओर से डॉ सिस्तारी, डॉ गोपी, सुबोजीत, डी चंद्रा आदि शामिल थे.