9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 किसानों को मिली थ्रेसर मशीन

रांची: ऊषा मार्टिन द्वारा कारपोरेट सामुदायिक दायित्व कार्यक्रम के तहत नामकुम प्रखंड के 25 प्रगतिशील किसानों के बीच थ्रेसर मशीन का वितरण किया गया. कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित रंजन ने किसानों के बीच धान की दोवनी के लिए यह मशीन दिया. उन्होंने कहा कि थ्रेसर मशीन से किसान कम लागत, कम […]

रांची: ऊषा मार्टिन द्वारा कारपोरेट सामुदायिक दायित्व कार्यक्रम के तहत नामकुम प्रखंड के 25 प्रगतिशील किसानों के बीच थ्रेसर मशीन का वितरण किया गया. कंपनी के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अमित रंजन ने किसानों के बीच धान की दोवनी के लिए यह मशीन दिया. उन्होंने कहा कि थ्रेसर मशीन से किसान कम लागत, कम मेहनत और कम समय में धान की दोवनी कर सकेंगे.

उन्होंने कहा कि कंपनी ने सीएसआर के तहत तीन प्रखंडों के 29 गांवों में श्रीविधि से धान की पैदावार बढ़ाने के लिए अभियान चलाया है. इसके लिए गांवों के 2500 किसानों को रोपनी का प्रशिक्षण भी दिया गया है. नामकुम प्रखंड की उप प्रमुख माधुरी देवी ने बताया कि कंपनी के विकास संबंधी कार्यक्रमों का लाभ किसानों को प्रत्यक्ष रूप से मिलेगा.

सीएसआर टीम के कुणाल शनि के साथ भुनेश्वर महतो, सुनीता देवी, योनित भूटकुमार और रोशन लिंडा पिछले तीन महीने से किसानों को प्रशिक्षण दे रहे थे. उप महाप्रबंधक मयंक मुरारी ने कहा कि चार वर्षों से धान की खेती को बढ़ावा देने का काम कंपनी की तरफ से श्रीविधि के जरिये किया जा रहा है. पिछले वर्ष 2800 किसानों ने श्रीविधि तकनीक अपना कर धान की बुआई की थी. पानी की कमी को दूर करने के लिए कंपनी की तरफ से 38 कूप का भी निर्माण कराया गया है. केजीवीके के अशोक यादव ने बताया कि सीएसआर में इस बात पर बल दिया गया है कि किसान कम बारिश में भी निचली भूमि पर रोपाई करें. उन्होंने बताया कि 580 किसानों के बीच अरहर का बीज भी वितरित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें