रांची: जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने विभाग में योगदान नहीं देनेवाले 19 अभियंताओं पर निलंबन की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. इनमें तीन कार्यपालक और 16 सहायक अभियंता हैं.
जल संसाधन विभाग के ये अभियंता दूसरे विभागों में प्रतिनियुक्त थे, जिनकी सेवा वापस लेते हुए 21 दिसंबर को स्थानांतरण किया गया था. पर इन अभियंताओं ने 52 दिनों के बाद भी न तो पैतृक विभाग में योगदान दिया और न ही स्थानांतरित जगह पर जाने की जरूरत समझी. स्थानांतरित अभियंताओं को प्रतिनियुक्ति की जगह पर सात दिनों के अंदर प्रभार सौंप कर नयी जगह जाने का अनुरोध भी किया गया था.
विभाग के संयुक्त सचिव प्रबंधक सीताकांत झा की ओर से 21 जनवरी 2014 को यह आदेश जारी किया या था कि सभी स्थानांतरित अभियंता 23 जनवरी तक निश्चित रूप से तबादले की जगह योगदान दें. ऐसा नहीं करनेवाले अभियंताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. आदेश के बाद भी अभियंताओं ने अपना योगदान नहीं दिया.