Advertisement
नोटबंदी से बढ़ गयी है परेशानी : कुमुद झा
क्रेडाइ के अध्यक्ष व फिकॉन कंस्ट्रक्शन के निदेशक कुमुद झा ने कहा कि नोटबंदी के बाद परेशानी काफी बढ़ गयी है. रांची में लगभग 90 से अधिक प्रोजेक्ट ठप हो गये हैं. जरूरी चीजों के लिए मजदूरों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए राशन दुकानों में व्यवस्था की गयी है. रांची : नोटबंदी के […]
क्रेडाइ के अध्यक्ष व फिकॉन कंस्ट्रक्शन के निदेशक कुमुद झा ने कहा कि नोटबंदी के बाद परेशानी काफी बढ़ गयी है. रांची में लगभग 90 से अधिक प्रोजेक्ट ठप हो गये हैं. जरूरी चीजों के लिए मजदूरों को परेशान न होना पड़े, इसके लिए राशन दुकानों में व्यवस्था की गयी है.
रांची : नोटबंदी के बाद देशभर में प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खाते में 21,000 करोड़ रुपये जमा होने और बचत खातों में सामान्य से अधिक लेन-देन करने वाले खातों पर बैंकों ने निगरानी तेज कर दी है. सामान्य से अधिक ट्रांजेक्शन होने पर खास नजर रखी जा रही है. नोट एक्सचेंज का समय खत्म होने के बाद ऐसे खातों में पैसा जमा करने के साथ उतनी ही राशि की निकासी तुरंत हो रही है. बैंक के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि कई ऐसे खातों में देखा जा रहा है कि जितना पैसा जमा किया जा रहा है, उतना ही पैसा हाथों-हाथ निकाल लिया जा रहा है. इससे संदेह पैदा हो रहा है. ऐसे कई खातों में 24,000 रुपये जमा और 24,000 रुपये निकासी हो रही है.
ऐसे खातों पर रखी जा रही है नजर
बैंक कर्मियों का कहना है कि एक सप्ताह में 24,000 रुपये की सीमा तक राशि निकालने की सुविधा दी गयी है. इसलिए 24,000 रुपये ही जमा करने आ रहे हैं और इतने ही पैसे की निकासी तुरंत कर रहे हैं. मामला सामने आने के बाद बैंक कर्मी पहले ऐसे खातों में केवाइसी मांगना शुरू कर दिया है. कई जगहों पर संदेह होने पर पूछताछ भी की जा रही है.
रांची. नोटबंदी के खिलाफ आज झारखंड बंद नहीं होगा. देशव्यापी बंद से झारखंड की विपक्षी पार्टियों ने अपने को अलग रखा है. राज्य की विपक्षी पार्टियां झामुमो, झाविमो, कांग्रेस, जदयू सहित दूसरे दलों ने नोटबंदी के खिलाफ राज्य में प्रदर्शन और धरना का आयोजन किया है. विपक्षी पार्टियों का कहना है कि हाल में ही झारखंड बंद रहा है. लगातार बंद से आम लोगों को परेशानी होगी, ऐसे में 28 की बंदी में शामिल नहीं होंगे. राजधानी में विपक्षी पार्टियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन किया जायेगा. बिरसा चौक पर सभा होगी.
रांची़ नोटबंदी के खिलाफ सोमवार को भारत बंद को देखते हुए एटीएम बूथ व डाकघरों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये है़ं जिला प्रशासन व रांची पुलिस की ओर से रांची के 39 एटीएम बूथों पर सुरक्षा के इंतजाम किये गये है़ं हर एटीएम बूथ पर एक-चार के बल की तैनाती की गयी है़ इसके लिए दो सौ जवानों व पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है़ हालांकि झारखंड के विपक्षी दलों ने बंद से अपने को अलग रखा है़ झारखंड के विपक्षी दल भारत बंद को आक्रोश दिवस के रूप में मना रहे है़ं एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम किये है़ं
रांची : भारतीय रिजर्व बैंक ने स्मॉल सेविंग स्कीम में 500 व 1,000 रुपये के पुराने नोट जमा करने पर रोक लगा दी है. जिन स्कीमों में सीधे तौर पर ऐसे नोट जमा करने पर रोक लगायी गयी है, उसमें नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, टर्म डिपोजिट, रेकरिंग डिपोजिट, मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ एकाउंट आदि शामिल हैं.
इसमें सीधे तौर पर 500 व 1,000 रुपये के पुराने नोट जमा करने पर रोक लगायी गयी है. इसमें पैसा जमा करने के लिए पहले खाताधारकों को अपने बचत खाते में पैसा डालना होगा. इसके बाद संबंधित योजना में पैसा जमा किये जा सकेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. डाक विभाग के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा कि गुरुवार से ही एनएससी, केवीपी, सुकन्या, पीपीएफ आदि योजनाओं में सीधे तौर पर पुराने नोट जमा करने पर रोक लगा दी गयी है. अब इसमें जमा नहीं लिये जायेंगे.
रांची़ : सोमवार को रांची चेंबर से संबद्ध पंडरा व अपर बाजार की दुकानें खुली रहेंगी. रांची चेंबर के अध्यक्ष शंभु गुप्ता ने कहा कि सोमवार को दुकानें खुली रहेंगी. लोग आसानी से खरीदारी कर सकते हैं. पंडरा बाजार में 300 से अधिक और अपर बाजार में 200 से अधिक दुकानें हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement