रांची : 25 नवंबर को झारखंड बंद के दौरान हुई घटना से संबंधित आरंभिक रिपोर्ट पुलिस ने सरकार के भेज दी है. रिपोर्ट के जरिये सरकार को बताया गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बालूबाल मरांडी सहित कई नेता बंद कराने निकले थे. नेताओं के साथ उनके समर्थक भी थे.
बंद के दौरान बड़े नेताओं को उनके समर्थकों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस ने रिपोर्ट में उन लोगों के नाम से भी सरकार को अवगत कराया है, जो बंदी के दौरान तोड़-फोड़, हंगामा, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के अलावा आगजनी की घटना में शामिल थे. पुलिस ने जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, उसके बारे में भी सरकार को जानकारी दी गयी है. पुलिस की ओर से घटना के दौरान हंगामा करनेवाले का वीडियो भी सरकार को उपलब्ध कराया गया है.
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार रिपोर्ट भेजने के बाद सरकार की ओर से यह स्पष्ट निर्देश मिला है कि जिन लोगों ने बंदी के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये. वीडियो फुटेज में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश पुलिस को मिला है. राजधानी सहित विभिन्न इलाके में पुलिस ने रविवार को कुछ लोगों को बुला कर वीडियो फुटेज में कैद तोड़-फोड़ करनेवाले की पहचान की. पुलिस जल्द ही प्राथमिकी में उनका नाम जोड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.